
कोरोना काल के दौरान से ओटीटी प्लेटफॉर्म की तस्वीर बदली है। लॉकडाउन में मनोरंजन का जरिया बना ओटीटी अब लोगों की चाॅइस में शामिल हो गया है। असर यह है कि मल्टीप्लेक्स ओपन होने के बाद भी लोगों को मोबाइल विंडो पर मूवीज लुभा रही है। मूवीज वॉचिंग टेस्ट में भी बदलाव आया है, जिसके कारण बॉलीवुड, हॉलीवुड की बजाय 80 फीसदी तक यंगस्टर्स टॉलीवुड मूवीज पसंद कर रहे हैं।फ्री सब्सक्रिप्शन से बढ़ाए यूजर्स
वेबसीरीज रीलिजिंग एप्स और साइट्स में कोरोना के बाद मेंबरशिप फीस भी खत्म हो चुकी है। पहले जहां यूजर्स को मेंबरशिप के लिए पैसे देने होते थे। अब साइट्स और एप्लिकेशन द्वारा फ्री सब्सक्रिप्शन के बाद यूजर्स का रेशो भी बढ़ गया है।
ओटीटी यूजर्स और उनकी पसंद
15 से 17 वर्ष-12 प्रतिशत
18 से 25 वर्ष- 43 प्रतिशत
25 से 50 वर्ष- 37 प्रतिशत
51 वर्ष से अधिक-08 प्रतिशत
बॉलीवुड नहीं टॉलीवुड टॉप वॉचिंग मेंमूवीज वॉचिंग कैटगरी में अब लोगों को टॉलीवुड मूवीज भा रहीं हैं। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड में रीमेक बनने वाली फिल्मों की बजाय वे टॉलीवुड की ओरिजनल स्टोरी देखना चाहते हैं। शहर के मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा ऑडियंस टॉलीवुड फिल्मों के लिए टिकट ले रहे हैं।
बाहुबली कन्क्लूजन मूवी से बढ़ा क्रेजलोगों में बाहुबली कन्क्लूजन मूवी के बाद से टॉलीवुड मूवीज का क्रेज बढ़ा है। इसके बाद पुष्पा, केजीएफ, आरआरआर, मैं हूं रक्षक, मास्टर जैसी मूवी के पार्ट्स ने लोगों को टॉलीवुड और टॉलीवुड एक्टर्स का फैन बना दिया। असर यह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉलीवुड मूवीज देखने का ग्राफ सबसे ज्यादा है।
सिनेमाघरों में अब भी कम रुझानदो सालों में लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को ही मूवी वॉचिंग का अड्डा बना लिया है। कोरोना काल बीतने के बाद भी लोग मल्टीप्लेक्स का रुख कम कर रहे हैं। क्योंकि समय और सुविधा के अनुसार युवाओं का बड़ा वर्ग अब भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवीज देखना पसंद कर रहे हैं।
ये वेबसीरीज पसंद
- थ्रिलर सीरीज
- ड्रामा
- लव स्टोरी
- साउथ मूवीज संस्पेंस एंड एक्शन
- हॉलीवुड हॉरर एंड एक्शनलॉकडाउन से आया बड़ा बदलाव
वेबसीरीज पर लोगों का दिल लॉकडाउन के दौरान के आया। इस बीच सबसे ज्यादा वेबसीरीज पसंद करने वाले लोग बढ़े है। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान लोगों के पास एंटरटेंमेंट के जरिए नहीं थे, इसलिए साल 2020 से 2022 तक लगातार वेबसीरीज को पसंद करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। इस कारण लोगों के डाटा का खर्च भी इन दो सालों में तेजी से बढ़ा है।वर्जन
मल्टीप्लेक्स ओपन होने के बाद भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही मूवीज देखना पसंद है। खासतौर पर टाॅलीवुड मूवीज का ट्रेंड यूथ में ज्यादा है।
दो सालों में वेबसीरीज के मूवीज देखना चॉइन बन गया है। बिना ब्रेक के अपने समय और सुविधा के अनुसार मूवीज वॉच कर सकते हैं।
Published on:
06 Sept 2022 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
