19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेल छात्र दोबारा दें सकेंगे परीक्षा, मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने लागू किया नया नियम

मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने बीएचएमएस में लागू किया नया नियम, एटीकेटी में परीक्षा के लिए एक साल का इंतजार खत्म

2 min read
Google source verification
MBA,MBBS,Netaji Subhash Chandra Bose Medical College Jabalpur,mbbs exam,medical college jabalpur,mbs,BHMS exam,

MBA,MBBS,Netaji Subhash Chandra Bose Medical College Jabalpur,mbbs exam,medical college jabalpur,mbs,BHMS exam,

जबलपुर. बैचलर ऑफ होम्योपैथी एंड सर्जरी (बीएचएमएस) में किसी एक विषय में फेल छात्र-छात्राएं अब संबंधित विषय की परीक्षा में छह महीने बाद ही शामिल हो सकेंगे। उन्हें दोबारा परीक्षा पास करने के लिए एक वर्ष का इंतजार करना नहीं पड़ेगा। मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने सेंट्रल काउंसिल होम्योपैथी(सीसीएच) द्वारा बीएचएमएस में एटीकेटी पात्रता को लेकर किए गए बदलाव को वर्तमान सत्र से लागू किया है। नए प्रावधान में से एटीकेटी आने पर छात्र-छात्राओं की डिग्री अब पहले के मुकाबले जल्दी पूरी हो सकेगी।

Read Also : health alert ब्लड प्रेशर के बढ़ रहे मरीज, कम उम्र में हो रही डायबिटीज

पहले सिर्फ फॉर्मा में नियम था
बीएचएमएस में अभी तक एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और होम्योपैथी फॉर्मेसी की एटकेटी के पात्रता नियम अलग-अलग थे। फॉर्मेसी में एटीकेटी पर संबंधित छात्र को छह महीने बाद दोबारा परीक्षा में शामिल होने की पात्रता थी। एनाटॉमी या फिजियोलॉजी विषय में फेल होने पर एक साल बाद एटीकेटी परीक्षा में बैठने का मौका मिलता था।

एक विषय में फेल तो एटीकेटी
सीसीएच के नए अध्यादेश के लागू होने पर एटीकेटी की पात्रता में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएचएमएस फस्र्ट इयर में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी या होम्योपैथी फॉमेर्सी विषय की पढ़ाई होती है। इसमें से किसी एक विषय में फेल होने पर ही एटीकेटी की पात्रता होगी। एटीकेटी की पात्रता और छह माह की समयावधि संबंधी प्रावधान तत्काल प्रभाव से बीएचएमएस के सभी बैच पर लागू कर दिए गए है।

Read Also : मेडिकल, डेंटल, आयुष में पीएचडी की बढ़ेंगी सीटें, पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट अगले महीने

विद्यार्थी को बीएचएमएस सेकेंड इयर की परीक्षा में प्रवेश की अनुमति से कम से कम एक सत्र पूर्व (छह माह) बीएचएमएस फस्र्ट इयर परीक्षा की सभी विषय में उत्तीर्ण होना होगा। फस्र्ट इयर में किसी भी एक विषय में एनाटॉमी/ फिजियोलॉजी/ होम्योपैथिक फॉर्मेसी में से किसी भी एक विषय में अनुत्तीर्ण पर एटीकेटी की सुविधा होगी।
- डॉ. आरएस शर्मा, कुलपति, मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय