18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब चुनावी ड्यूटी में तुरंत मिलेगा इलाज, कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद प्रशासन अलर्ट

जबलपुर। चुनाव प्रशिक्षण के दौरान एक कर्मचारी की मौत के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय मंगलवार को अलर्ट मोड पर आ गया। स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत इलाज के लिए दोनों प्रशिक्षण केंद्रों पर चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ तैनात किया गया। मंगलवार को भी कुछ कर्मचारियों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। चिकित्सकों ने उन्हें जरूरी दवाएं मुहैया कराईं।

2 min read
Google source verification
new_project.jpg

mp election 2023

पीएसएम कॉलेज परिसर में प्रशिक्षण के दौरान नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विभाग के कर्मचारी शालिगराम नागवंशी की सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने आए कर्मचारियों में दहशत रही। मंगलवार को इस घटना को लेकर पूरे दिन चर्चा चलती रहीं। ज्ञात हो कि एक पाली में चार घंटे का प्रशिक्षण चलता है। सोमवार को प्रशिक्षण अंतिम चरण में चल रहा था तभी अचानक कर्मचारी गश्त खाकर नीचे गिर गया था।

पोस्ट मार्टम में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि

बरगी नगर दुर्गा मंदिर निवासी कर्मचारी शालिगराम के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ। उसके बाद उनका शव उनके निवास पर भेजा गया। वहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। ज्ञात हो कि मृतक के परिवार में उनकी पत्नी एवं दो बेटे हैं। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।

कुलदीप पाराशर, एसडीएम रांझी एवं रिटर्निंग अधिकारी केंट विधानसभा का कहना है कि कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार मंगलवार को कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक आया है। अभी परिजनों को अनुग्रह सहायता राशि दिलाने के लिए पत्राचार शुरू कर दिया गया है। चुनाव आयोग से चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु की स्थिति में मिलने वाली सहायता के लिए भी प्रारंभिक प्रतिवेदन भेज दिया गया है।

मॉकपोल से जाने काम कर रही है मशीन

इस बीच चुनाव प्रशिक्षण के दौरान मतदान के दिन की सारी प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। 4 घंटे के इस प्रशिक्षण शिविर में 12 हजार कर्मचारी भाग ले रहे हैं। मास्टर ट्रेनर मतदान दल के सदस्यों को यह बता रहे हैं कि मतदान शुरू करने से पहले मॉकपोल जरुर करें। कम से कम 50 मॉक पोल के बाद ही क्लोज बटन दबाया जाए। रिजल्ट बटन दबाकर परिणाम प्राप्त किए जाएं। इस दौरान यह देखना होगा कि प्रत्येक उम्मीदवार के लिए ईवीएम का परिणाम वीवीपैट स्लिप की गणना के समरूप हो। इसके बाद क्लीयर बटन दबाकर मॉक पोल डाटा को सीयू से क्लियर करना होगा। इससे पहले सीयू और बीयू की जानकारी दी जा रही है।