1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : दिन में प्रचार तो रात में रणनीति मंथन से थक रहे नेता जी, बदल डाला खाने का मेन्यू

जबलपुर। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के साथ उनके करीवी रणनीतिकार, कोर ग्रुप के सदस्य व उनके खास सिपहसलारों की भी नींद उड़ी है। 18 से 20 घंटे तक काम के बाद ये तीन से चार घंटे की नींद ले रहे हैं। इस दौरान उम्मीदवार के साथ खास समर्थक भी संतुलित आहार के साथ ही योग, ध्यान का भी सहारा ले रहे हैं ताकि भरपूर ऊर्जा के साथ काम में जुटे रहें।

less than 1 minute read
Google source verification
9.jpg

MP Election 2023

जानकारी के अनुसार इन दिनों उम्मीदवारों के साथ उनकी डाइट मैनेज करने समर्थक भी चल रहे हैं। जो समय-समय पर उन्हें नारियल पानी, एनर्जी ड्रिंक दे रहे हैं। लगभग दस घंटे तक जनता के बीच रहने के साथ ही वे देर रात तक बैठक भी ले रहे हैं। नेताजी सुबह के खाने में खिचड़ी के साथ ही दाल रोटी ले रहे हैं। इसके साथ ही दिन के समय वे ड्राइ फ्रूट्स और ग्लूकोज, लंच में दाल-रोटी तो डिनर में भी सादा खाना खा रहे हैं।

शुगर-ब्लड प्रेशर की नियमित जांच

डॉक्टर्स के अनुसार उम्मीदवार के साथ ही उनके समर्थक भी ब्लड-प्रेशर शुगर की नियमित जांच करा रहे हैं। हाई ब्लड प्रेशर व शुगर से बचने के लिए उन्हें दवा के साथ ही डाइट चार्ट फॉलो करने के साथ ही 6 घंटे की नींद लेने कहा जा रहा है।

कुछ ऐसी है दिनचर्या

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की दिनचर्या भी बदल गई है। सुबह 5 बजे से नेताजी की दिनचर्या शुरू हो रही है। 6 बजे उम्मीदवार और उनके समर्थक कार्यालय में एकत्रित हो रहे हैं। इस दौरान फोन पर संपर्क व समर्थकों के साथ बैठक होती है। प्रात 8 बजे नाश्ते के बाद उम्मीदवार जनसंपर्क पर निकल जाते हैं। इस दौरान उनका लंच साथ में होता है। कई उम्मीदवार कार्यकर्ताओं के यहां भोजन कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को पहले ही भोजन का मीनू बता दिया जाता है। रात 8 बजे तक जनंसपर्क जारी रहता है। इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में बैठकें हो रही है। बाद में रात 11 बजे के बाद 1 बजे तक रणनीति बनाई जाती है। इस स्थिति मे उम्मीदवार 3 से 4 घंटे की ही नींद ले रहे हैं। उधर समर्थकों की भी यही स्थिति है।