17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: किसान सम्मान निधि और कर्जमाफी के बीच जंग, खाद भी बना मुद्दा

जबलपुर जिला - क्षेत्र में कृषि के अलावा रोजगार का अन्य कोई स्थाई साधन नहीं, गांवों के युवा नौकरी के लिए जबलपुर सहित अन्य महानगर जाते हैं... फिर वहीं के होकर रह जाते हैं

2 min read
Google source verification
jabalpur_patan_vidhan_sabha_candidates.jpg

पाटन विधानसभा क्षेत्र से
मनीष गर्ग. उपजाऊ कृषि भूमि के लिए पहचान रखने वाला जबलपुर का पाटन क्षेत्र चुनाव में भाजपा के मुखर नेता अजय विश्नोई के कारण चर्चा में है। मुकाबला इसलिए भी रोचक है कि कांग्रेस ने 2013 मेंं उनको हराने वाले नीलेश अवस्थी पर फिर विश्वास जताया है। विश्नोई ने नीलेश को हराकर यह सीट 2018 में हासिल कर ली थी। इस बार भाजपा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के मुद्दों के साथ तो कांग्रेस विकास की घोषणाओं को लेकर जनता के है।

किसान मौन, युवाओं का रुझान भी निर्णायक
यहां मतदाताओं का रुख स्पष्ट नहीं है। पाटन मुख्य मार्ग पर चर्चा कर रहे संजय, जितेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सोनी, अंकित जैन विकास के काम तो बता रहे थे, लेकिन नहरों की सफाई नहीं होने पर समस्या भी गिनाई। संतोष बर्मन ने कहा, मुख्य अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। कटंगी के किसान आलोक उपाध्याय के अनुसार डबल लॉक नहीं होने से खाद मझौली और सिहोरा से लानी पड़ती है। कटंगी में सरकारी कॉलेज नहीं है।

मतदाता 2.57 लाख

मुख्य प्रतिद्वंद्वी

अजय विश्नोई - किसान कर्ज माफी के नाम पर किसानों से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने बोला झूठा
कांग्रेस सरकार ने 15 माह के कार्यकाल में कई योजनाएं बंद कीं
क्षेत्र में व प्रदेश में विकास की योजनाओं को गति देना।

नीलेश अवस्थी - पटवारी परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप से युवाओं में निराशा
क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त साधनों की कमी, हो रहा पलायान
नहरें क्षतिग्रस्त, सिंचाई के लिए पर्याप्त और समय से बिजली नहीं मिलती। इससे किसान सालभर परेशान रहते हैं।

मतदाताओं से वादे

भाजपा
आवश्यकता आधारित किसानों का विकास किया जाएगा। नौजवानों के लिए खेल के मैदान, स्कूल और कॉलेजों के विकास पर फोकस। पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पाटन, कटंगी, मझौली में विकास कार्य तेजी से किए जाएंगे। नहर और बिजली की समस्या पर सतत सुधार। स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा, ताकि लोगों को क्षेत्र में ही उचित इलाज मिल सके।

कांग्रेस
किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा। नारी सम्मान योजना में प्रतिमाह 1500 रुपए की राशि दी जाएगी। पाटन में मटर प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, कटंगी के युवक-युवतियों के लिए शासकीय महाविद्यालय की स्थापना। विष्णु बराह मंदिर को तीर्थक्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मुहैया कराएंगे।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: विकास के दावे और वादों के बीच अटकी सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता