29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP election news: भाजपा विधायक सास से बहू लड़ेगी निर्दलीय चुनाव, बगावती बहू ने दिखाए तेवर- देखें वीडियो

भाजपा विधायक सास से बहू लड़ेगी निर्दलीय चुनाव, बगावती बहू ने दिखाए तेवर- देखें वीडियो

2 min read
Google source verification
MP election news: भाजपा विधायक सास से बहू लड़ेगी निर्दलीय चुनाव, बगावती बहू ने दिखाए तेवर- देखें वीडियो

MP election news: भाजपा विधायक सास से बहू लड़ेगी निर्दलीय चुनाव, बगावती बहू ने दिखाए तेवर- देखें वीडियो

जबलपुर। भाजपा में टिकट वितरण के बाद से ही घमासान शुरू हो गया है। अभी तक पार्टी के नेता विरोध करते देखे व सुने गए हैं, लेकिन भाजपा की एक कद्दावर विधायक को टिकट क्या मिला विरोधियों से ज्यादा उनके घर पर ही बगावत हो गई। उनकी बहू ने चुनावी मैदान में ताल ठोंक दी है। बहू की बगावत से सास चिंता में पड़ गई हैं। वहीं प्रतिद्वदियों की बांछें खिल उठी हैं। दूसरी तरफ भाजपा के बड़े नेताओं ने प्रत्याशी बदलने का दबाव बनाने हुए निर्दलीय लडऩे का फैसला कर लिया है। सोमवार को वे नामांकन फार्म लेने भी पहुंच गए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के घर पर यह घमासान हो रहा है। उनके खास ही उन्हें चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

बहू ने कहा खोलूंगी पोल-
बरगी से भाजपा विधायक प्रतिभा सिंह की बहू ज्योति सिंह से पुराना झगड़ा चल रहा है। संपत्ति को लेकर हो रहा विवाद घर से होकर सडक़ और थाने तक तो बहुत पहले ही जा चुका है, अब राजनीति में भी प्रवेश कर गया है। इससे घर की लड़ाई का फायदा विरोध उठाने के लिए आतुर हो रहे हैं। ज्योति सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विधायक सास के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने सास के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चुनाव में चुनौती दी है।

बागियों ने की नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु का विरोध करने वाले दिग्गज नेता पूर्व विधायक नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारत सिंह यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष रजनी यादव, महिला मोर्चा की पूजा पटेल समेत अन्य समाज के पदाधिकारियों ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का निर्णय कर लिया है। सोमवार को भारत सिंह की अगुवाई में सब नामांकन फार्म लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे। बागियों का कहना है कि पार्टी स्थानीय नेताओं में से किसी को भी टिकट दे, हम उसे जिताकर भोपाल भेज देंगे, लेकिन वर्तमान विधायक की टिकट काटी जाए। हालांकि आलाकमान ने अभी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। दोनों ही मामलों में जबलपुर सांसद और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।