
mp government rules
जबलपुर. राज्य सरकार की ड्यूटी के समय पर प्राइवेट प्रेक्टिस न करने के आदेश की नाफरमानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल के एक डॉक्टर को भारी पडऩे वाली है। सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज के एक हृदय रोग विशेषज्ञ अस्पताल में शाम के वक्त का राउंड छोडकऱ एक निजी अस्पताल की ओपीडी संभाल रहे थे। इसकी शिकायत चिकित्सा शिक्षा विभाग तक पहुंचने के बाद संबंधित डॉक्टर के निष्कासन की कार्रवाई की जा रही है। खबर है कार्रवाई की भनक लगते ही डॉक्टर ने इस्तीफा भेज दिया है।
news facts
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मांगा ब्योरा
मेडिकल में राउंड छोडकऱ निजी अस्पताल की ओपीडी सम्भाल रहे थे कार्डियोलॉजिस्ट, होगी कार्रवाई
इस मामले में मेडिकल अस्पताल के डॉक्टर को ओपीडी में नियुक्त करने पर विजय नगर स्थित शैल्वी अस्पताल को भी नोटिस जारी कर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द का प्रस्ताव मेडिकल कॉलेज में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में रखा गया है। प्राइवेट प्रेक्टिस संबंधी प्रावधान को दरकिनार कर एक डॉक्टर के निजी अस्पताल में सेवाएं देने का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी ने डीन डॉ. नवनीत सक्सेना को प्राइवेट प्रेक्टिस को लेकर राज्य सरकार के हालिया निर्देश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर्स की सूची तैयार करने के लिए कहा है। ड्यूटी के समय पर प्राइवेट प्रेक्टिस करने वालों पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई करने को कहा है।
राज्य सरकार ने डॉक्टर्स की प्राइवेट प्रेक्टिस को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार ड्यूटी के समय पर प्राइवेट प्रेक्टिस करने वालों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। गाइडलाइन के विरुद्ध डॉक्टर्स से सेवा लेने वाले निजी अस्पतालों पर भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। - आशुतोष अवस्थी, संभागायुक्त
Published on:
02 Nov 2018 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
