
high court
जबलपुर. मप्र हाईकोर्ट ने जज से अभद्रता के आरोपी डबरा, ग्वालियर निवासी वकील द्वारा बिना शर्त माफी मांगने पर उसके खिलाफ अवमानना के आरोप वापस ले लिए। एक्टिंग चीफ जस्टिस आरएस झा व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने वकील के खिलाफ संज्ञान लेकर दर्ज किया गया प्रकरण निरस्त कर दिया।
यह है मामला
ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) ने मप्र हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया कि 23 नवंबर 2017 को डबरा सिविल जज रोहित सिंह की कोर्ट में एक जमानत अर्जी पर सुनवाई थी। पीडि़त के वकील की आपत्ति पर जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। इस पर आरोपी के वकील रवींद्र सिंह राजावात भडक़ उठे। उन्होंने जज रोहित सिंह की टेबल पर उक्त आदेश फेंक कर उनसे अभद्रता की। राजावत ने जज पर पीडि़त के वकील के दबाव में पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। इसे अदालत की अवमानना मानते हुए जज सिंह ने को शिकायत की। इस शिकायत को ग्वालियर डीजे ने हाईकोर्ट को अग्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग की। इस पर संज्ञान लेकर अधिवक्ता राजावत के खिलाफ हाईकोर्ट ने यह अपराधिक अवमानना याचिका दायर की थी। इसी की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता राजावत ने डीजे ग्वालियर व संबंधित सिविल जज के नाम लिखा माफीनामा पेश किया। अभिवचन दिया गया कि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई नहीं जाएगी। अन्यथा बार काउंसिल उनकी सदन निरस्त करने की कार्रवाई कर सकता है। इस पर कोर्ट ने अवमानना याचिका खारिज कर दी।
Published on:
21 Jul 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
