जबलपुर

अब एमपी हाइकोर्ट के पूर्णकालिक चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजीव सचदेवा

Chief Justice Sanjeev Sachdeva- जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। वे अभी तक राज्य हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

less than 1 minute read
Jul 14, 2025
MP High Court's acting Chief Justice Sanjeev Sachdeva becomes full-time Chief Justice

Chief Justice Sanjeev Sachdeva- जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। वे अभी तक राज्य हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी निभा रहे थे। जस्टिस संजीव सचदेवा को अब एमपी हाइकोर्ट का पूर्णकालिक चीफ जस्टिस बना दिया गया है। सरकार ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जस्टिस संजीव सचदेवा के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो माह पहले सिफारिश भेजी थी।

दो माह पहले मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के रिटायरमेंट के बाद केंद्रीय कानून विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए जस्टिस संजीव सचदेवा को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया था। वे 24 मई से चीफ जस्टिस का दायित्व संभाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें

सोनम रघुवंशी को सजा से बचाने के लिए बड़ा फैसला, भाई और पिता ने जाहिर किए मंसूबे

पहले भी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रह चुके हैं

जस्टिस संजीव सचदेवा पहले भी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रह चुके हैं। वे 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल चुके हैं।

जस्टिस संजीव सचदेवा का जन्म दिल्ली में सन 1964 में हुआ था। उन्होंने 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री ली और वकालत शुरू कर दी। सन 2013 में दिल्ली हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया। बाद में उन्हें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट भेज दिया गया।

Updated on:
14 Jul 2025 08:30 pm
Published on:
14 Jul 2025 07:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर