
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है जहां एक सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।
जबलपुर के सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर विनोद दुबे को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर विनोद दुबे ने जहांगीर खान नाम के शख्स से एक केस में से नाम हटाने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत फरियादी जहांगीर खान ने लोकायुक्त कार्यालय में की थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया।
फरियादी जहांगीर खान की शिकायत जांच में सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत के 5 हजार रूपए लेकर फरियादी को रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर के पास भेजा। जैसे ही एसआई विनय दुबे रिश्वत के नोट लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी फरियादी और उसके दोस्तों से एसआई विनय दुबे एक लाख रुपये से ज्यादा की रिश्वत ले चुका है।
Published on:
03 Jan 2025 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
