
mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीते दिनों हुई 18 साल की युवती की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का हत्यारा उसका प्रेमी ही निकला है जिसने बेरहमी से गला रेतकर प्रेमिका की हत्या की थी और फिर लाख को पहाड़ी पर छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। वारदात की वजह फिलहाल आरोपी और युवती के बीच किसी बात को लेकर विवाद होना सामने आया है।
बीते शुक्रवार को जबलपुर के गढ़ थाना इलाके की सुपाताल की पहाड़ी पर एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी। युवती की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई थी। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि युवती का नाम लक्ष्मी अहिरवार है जो कि अपने खजुराहो की रहने वाली है और अपने रिश्तेदारों के साथ काम करने के लिए जबलपुर आई हुई थी। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को उसके एक प्रेमी के बारे में पता चला जो कि प्रयागराज का रहने वाला है।
पुलिस ने युवती के प्रेमी की तलाश की और जब उसे पकड़ा तो उसने युवती की हत्या करना कबूल किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसे शक था कि युवती ने किसी और से बातचीत शुरू कर दी है इसलिए उससे बात बंद की है इसी कारण वो हत्या करने के इरादे से प्रयागराज से जबलपुर आया। यहां रातभर होटल में रूका और फिर दूसरे दिन मौका पाकर उसकी हत्या कर दी।
Published on:
13 May 2025 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
