28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में ट्रेनों में वसूली करने वाले 50 से ज्यादा किन्नर पकड़ाए, आरपीएफ का बड़ा एक्शन..

mp news: यात्रियों द्वारा ट्रेनों में किन्नरों के वसूली किए जाने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद आरपीएफ ने चलाया अभियान..।

2 min read
Google source verification
jabalpur

फाइल फोटो

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में इन दिनों आरपीएफ ट्रेनों में यात्रियों से वसूली करने वाले किन्नरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। बुधवार को भी ट्रेनों में अवैध वसूली करने वाले 4 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है। जबलपुर-इटारसी और कटनी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि यात्रियों से किन्नर ट्रेनों में अवैध वसूली करते हैं और रूपये नहीं देने पर अभद्रता व मारपीट तक करते हैं।

एक हफ्ते में पकड़ाए 50 से ज्यादा किन्नर

ट्रेन यात्रियों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद जबलपुर आरपीएफ बीते एक हफ्ते से जबलपुर से कटनी और इटारसी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में वसूली करने वाले किन्नरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अभी तक 50 से ज्यादा किन्नरों को पकड़ चुकी है। हालांकि जमानती धाराएं होने के कारण पकड़े गए किन्नरों को जमानत मिल गई। बताया गया है कि ये किन्नर 3-3 के ग्रुप में अलग अलग ट्रेनों में चढ़ते थे और यात्रियों से 50-100 रूपये की डिमांड करते थे। जो भी यात्री विरोध करता या कम पैसे देता था उनसे किन्नर अभद्रता करते थे।

यह भी पढ़ें- एमपी में फिर पटवारी रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई…

स्लीपर-एसी सभी कोचों में करते हैं वसूली

नरसिंहपुर से जबलपुर के बीच रोजाना यात्रा करने वाले राजेश कुमार ने बताया कि वो डेली अपडाउन करते हैं और रोजाना ही ट्रेनों में किन्नरों से उनका सामना होता है। ये किन्नर अलग अलग ग्रुप बनाकर ट्रेनों में चढ़ते हैं और अपनी मर्जी से किसी से 50 किसी से 100 रूपये की डिमांड करते हैं। एक अन्य यात्री ने ये भी बताया कि पहले तो ये किन्नर सिर्फ जनरल डिब्बे में चढ़कर वसूली करते थे लेकिन अब तो स्लीपर और एसी कोच में भी वसूली करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल के डिलीवरी वार्ड में बिस्तर पर कान के पास बैठा था सांप, नर्स को डसा..