
MP News:मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहर में मदन महल थाना क्षेत्र के ब्लूम चौक के 'द क्वीन यूनिसेक्स स्पा सेंटर' में देह व्यापार(Sex Racket) का खुलासा हुआ है। पुलिस की छापेमार कार्रवाई के दौरान स्पा के केबिन में एक महिला और युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। तीन युवतियां भी स्पा सेन्टर में थीं। पुलिस ने स्पा सेन्टर संचालक समेत युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
मदनमहल पुलिस ने एक युवक को दो मार्क किए नोट देकर स्पा सेंटर(Spa Center) भेजा। काउंटर पर संचालक गोहलपुर निवासी शिवांश राजपूत ने रुपए लेकर उसे युवती के साथ केबिन में मसाज के लिए भेज दिया। युवक के इशारे पर पुलिस ने वहां छापा मारा। वहां संचालक शिवांश व तीन युवतियां मिलीं। पुलिस ने पांच हजार रुपए और दो फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने केबिन खुलवाया। वहां हनुमानताल निवासी अली हैदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में था। कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली।
पुलिस ने मौके पर तीन युवतियों से पूछताछ की। उसने बताया कि शिवांश स्पा में आने वाले ग्राहकों से एक हजार रुपए लेता था। उन्हें उनके साथ केबिन में भेज दिया जाता था। युवतियों ने देह व्यापार की बात भी पुलिस के सामने कबूल की है।
पुलिस टीम ने शिवांश से लाइसेंस मांगा। लाइसेंस यश दुबे के नाम पर है। उसकी वैधता भी 31 मार्च को समाप्त हो चुकी है। थाने में युवतियों और महिला के बयान दर्ज किए गए हैं। शिवांश और अली हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया।
Updated on:
30 Jul 2025 10:34 am
Published on:
29 Jul 2025 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
