
MP police unique searching Idea for missing girls
कटनी. शहर सहित ग्रामीण थाना क्षेत्रों के कुछ गांवों से किशोरियों के लापता होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ये किशोरियां किन वजहों से गायब हो रही हैं इसका वास्तविक कारण पता करें। जांच अधिकारी किशोरी के घर, मोहल्ले में जाकर कारण पता करें, लोगों से बातचीत करें। इसके बाद यह सुनिश्चित करें कि कैसे किशोरियों के गायब होने पर लगाम लगाया जा सकता है। यह बातें गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सभी थाना प्रभारियों से कहीं।
इस दौरान एसपी ने २०१७ में घटित हुए अपराधों, विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए २०१८ के एजेंडे पर फोकस किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारी तत्परता से काम करें। कोशिश यह रहें कि हमारा जिला अपराध मुक्त बने।
हमेशा रहें अपडेट
एसपी अतुल सिंह ने कहा कि सभी थाना प्रभारी हमेशा अपडेट रहें। इसके अलावा स्टॉफ एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षकों सहित अन्य स्टॉफ को अपडेट रहने की बात कही। क्राइम मीटिंग के दौरान कहा कि महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों में संवेदनशीलता बरतें। तत्काल आरोपियों पर कार्रवाई करें। इस दौरान एसपी ने सभी थानों के पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द निराकृत करने की बात कही। एसपी ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पब्लिक से कनेक्टिविटी बढ़ाएं।
गांवों में संवाद, जागरुकता कार्यक्रम आदि के माध्यम से लोगों को जागरुक करें। सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ रहे अपराधों के नियंत्रण को लेकर भी चर्चा की। बैठक में कोतवाली थाना टीआई शैलेष मिश्रा, माधवनगर थाना प्रभारी मंजीत सिंह, एनकेजे धीरज राज, कुठला रवींद्र द्विवेदी, कैमोर, विजराघवगढ़, बरही, बड़वारा, ढीमरखेड़ा, उमरियापान, बहोरीबंद, स्लीमनाबाद, रीठी सहित चौकी प्रभारी शामिल रहे।
Published on:
13 Jan 2018 01:53 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
