28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में डॉक्टरों को ये नसीहत दे गए महामहिम, पढ़ें पूरी खबर

पिज्जा, कोलड्रिंक्स को लेकर भी कही बड़ी बात, बच्चों को दिए सुझाव

less than 1 minute read
Google source verification
rajyapal.jpg

patrika

जबलपुर। डॉक्टर के पास मरीज उम्मीद के साथ आता है। उस समय वह निराश हो जाता है, जब डॉक्टर उसकी पूरी बात नहीं सुनते। कई डॉक्टर ऐसे हैं, जो व्यस्त रहते हैं। वे मरीजों को परामर्श के लिए कम समय देते हैं। डॉक्टर मरीज की पूरी बात सुनें, तो उसका मन हल्का हो जाता है। मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में डॉक्टरी की डिग्री लेने वाले छात्र इस बात का जरूर ध्यान रखें कि चिकित्सकीय कार्य व्यवसाय नहीं, मानव सेवा है। साथ में मां-बाप और मातृभूमि को कभी न भूलें। ये विचार राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शनिवार को मानस भवन प्रेक्षागृह में आयोजित मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में व्यक्त किए। राज्यपाल ने 2015 से 2018 तक के मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, नर्सिग व पैरामेडिकल फैकल्टी के 73 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व 120 को डिग्री दी।

पिज्जा कोल्डड्रिंक सेहत के लिए अच्छे नहीं-
राज्यपाल ने कहा कि बच्चे नाश्ते में पिज्जा ज्यादा पसंद करते हैं। कोल्ड ड्रिंक की बोतल साथ में रखकर बैठते हैं। बता दूं कि पिज्जा से पाचनतंत्र बिगड़ता है। इसकी जगह भारतीय खादय पदार्थों का उपयोग करें।

आजादी के नायकों को जानना जरूरी-
राज्यपाल ने कहा कि हम अभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। नई पीढ़ी को आजादी के नायकों को भी जानना जरूरी है। बच्चों से भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुभाषचंद्र बोस कौन थे, उनके बारे में जानकारी चाहो तो नहीं बता पाते। अपने स्वतंत्रता आंदोलन को भी जानना होगा।

हिन्दी में होगी मेडिकल की पढ़ाई-
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि देश में मध्यप्रदेश पहला ऐसा प्रदेश होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी भाषा में होगी। इससे हिन्दी मीडियम के छात्रों को फायदा मिलेगा। क्योंकि जो पढ़ाई अपनी मातृभाषा में करते हैं, वह जल्दी समझ आती है।