
mumbai to varanasi mumbai to gorakhpur trains time table schedule
जबलपुर। यदि आप ट्रेन से मुंबई व यूपी आने जाने की सोच रहे हैं तो एक बार ट्रेनों के टाइम टेबिल पर जरूर नजर डाल लें। क्योंकि कोहरे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। वहीं मानिकपुर में हुए रेल हादसे ने भी रेल यातायात को अस्त-व्यस्त कर दिया है। दूसरे दिन भी टे्रनों की चाल बिगड़ी रही। टे्रनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया, वहीं शनिवार को १२७४२ अप पटना-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस को रद्द करते हुए इस टे्रन को पटना से रवाना नहीं किया गया। जबलपुर से इलाहाबाद जाने वाली टे्रनें सतना के बाद वहीं इलाहाबाद से जबलपुर आने वाली टे्रनें छिवकी के बाद शनिवार को जमकर पिटी।
ये ट्रेनें आई लेट : ११०८२ अप गोरखपुर-एलटीटी एक्स. १०.१० घंटे देर से जबलपुर आकर रवाना हुई। ११०६२ अप दरभंगा-एलटीटी पवन ७.१५ घंटे, १२५४० अप लखनऊ-यशवंतपुर ४.५५ घंटे, २२३५१ अप पाटलीपुत्र-यशवंतपुर २.५५ घंटे, ११०३४ अप दरभंगा-पुणे ज्ञानगंगा ४.२० घंटे, १२१६८ अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट २.१५ घंटे, १२३२१ अप हावड़ा-मुंबई मेल १.२० घंटे, ५१६७२ अप सतना-इटारसी पैसेंजर ५.२० घंटे, १५५६० डाउन अहमदाबाद-दरभंगा २.१५ घंटे, १२१९० अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल १.४० घंटे, १२१८२ अप अजमेर-जबलपुर दयोदय १.४० घंटे की देरी से आई।
परिवर्तित मार्ग से आई चित्रकूट एक्सप्रेस
लखनऊ से जबलपुर आने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस शनिवार को परिवर्तित मार्ग से चलाई गई। मानिकपुर में हुए रेल हादसे के कारण शुक्रवार को जबलपुर से लखनऊ गई चित्रकूट एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग बांसापहाड़-ओहान होकर रवाना किया गया था। शनिवार को जबलपुर पहुंची चित्रकूट एक्सप्रेस भी इसी रूट से आई।
Published on:
26 Nov 2017 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
