3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के इस शहर में अवैध कब्जे हटाने नगर निगम करेगा बड़ी कार्रवाई

एमआईसी की बैठक में लिया गया निर्णय

2 min read
Google source verification
Municipal Corporation jabalpur

Municipal Corporation jabalpur

जबलपुर। लेमा गार्डन में आवास योजना के तहत बने भवनों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इन बहुमंजिला भवनों में केवल वे ही लोग रह सकें गे, जिन्हें नगर निगम ने आवास आवटन किया है। अवैध कब्जाधारों को नोटिस देकर भवन खाली कराए जाएंगे। ये निर्णय एमआईसी की बैठक में लिया गया। निगम मुख्यालय स्थित महापौर कार्यालय में आयोजित बैठक में एमआईसी सदस्यों ने लेमा गार्डन में माफिया की ओर से अवैध तरीके से हितग्राहियों के आवासों पर कब्जा कराए जाने का प्रस्ताव प्रमुखता से रखा। महापौर स्वाति गोडबोले की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से लेमा गार्डन के भवनों को खाली कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में एमआईसी के सभी सदस्य, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार शामिल थे।

मुख्यालय से पास होंगे नक्शे
एमआईसी सदस्य पीडब्लूडी प्रभारी कमलेश अग्रवाल ने प्रस्ताव रखा कि भवन निर्माण के लिए नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया फिर से निगम मुख्यालय से शुरू की जाए। निर्णय लिया गया कि निगम मुख्यालय से नक्शे स्वीकृत किए जाएंगे।

ड्रिस्टीब्यूशन लाइन काम होगा तेजी से
मानेगांव का जल संकट दूर करने पानी की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाने के काम को गति देने भी एमआईसी की बैठक में निर्देशित किया गया।

लीज के सवा सौ से ज्यादा प्रस्ताव पास
लीज नवीनीकरण, नाम परिवर्तन के 140 के लगभग प्रस्ताव एमाआईसी की बैठक में पास किए गए।

छत में निर्माण की अनुमति
लक्ष्मी नारायण यादव मार्केट रांझी में व्यापारियों की मांग पर कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार छत पर निर्माण की अनुमति प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। आधारताल मार्केट में प्रथम मंजिल पर 24 दुकानों में से 10 दुकानों का नियमितिकरण किए जाने, गोकलपुर सब्जी मंडी में नव निर्मित दुकानों के पीछे अन्य दुकाने निर्माण किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। ललपुर में उच्चस्तरीय पानी की टंकी निर्माण व अन्य कार्य में समय वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

कांजी हाउस की जमीन पर बनेंगी दुकान
सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तरह मदन महल थाने के बाजू में, शाहीनाका, चेरीताल कांजी हाउस, राजा गोकुलदास धर्मशाला के सामने हरिजन बस्ती पुराना कांजी हाउस व अन्य स्थल 12 स्थलों पर दुकानों के निर्माण की स्वीकृति दी गई।