24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder : बारात में डांस के करते लगा धक्का तो दो भाइयों ने चाकू से फाड़ दिया पेट

Murder : शहर में 24 घंटे में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

2 min read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर

Murder : शहर में 24 घंटे में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार देर रात गढ़ा के शक्तिनगर में शादी समारोह में डांस के दौरान धक्का लगने पर दो सगे भाइयों ने बारात में आए 19 वर्षीय युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर छलनी कर दिया। गम्भीर हालत में घायल को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। गढ़ा पुलिस ने हत्या के प्रयास कर प्रकरण दर्ज कर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले केंट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम सगड़ा झपनी निवासी नंदलाल उर्फ पप्पू पर रामपुर में रहने वाले अंशुल बाबरिया व एक नाबालिग ने चाकू माकर हत्या की थी।

Bulldozer : जबलपुर में 18 सौ घरों पर चलेगा बुलडोजर, 25 फरवरी से शुरू होगी प्रक्रिया

Murder : गढ़ा के शक्तिनगर में वारदात, आरोपी गिरफ्तार

Murder : अधारताल से आई थी बारात

पुलिस ने बताया कि बारात मंगलवार रात अधारताल से शक्तिनगर आई थी। गायत्री नगर निवासी अभिषेक रजक (19) अपने भाई अजय रजक समेत अन्य के साथ आया था। बारात लगने के बाद सभी विवाह स्थल पर लगे डीजे में डांस कर रहे थे। वधु पक्ष के करण रजक भी अपने भाई अर्जुन के साथ डांस कर रहा था। इस दौरान धक्का लगने पर वे विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर अभिषेक करण और अर्जुन को समझा रहा था। इससे नाराज होकर उन्होंने अभिषेक पर चाकू से वार किए और भाग गए। खून से लथपथ अभिषेक को उसका भाई अजय व अन्य मेडिकल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।