
Flood: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं और अधिकतर बांध भी फुल हो चुके हैं। जबलपुर के बरगी डैम में भी पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है जिसके कारण बरगी डैम के 7 गेट खोलने का निर्णय लिया गया है। परियोजना प्रशासन ने जानकारी दी है कि 29 जुलाई सोमवार को दोपहर 1 बजे बरगी बांध के 7 गेट खोले जाएंगे। डैम के गेट खुलने के कारण नर्मदा नदी के जल स्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी और बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
परियोजना प्रशासन के मुताबिक रानी अंवति बाई लोधी सागर परियोजना यानि बरगी बांध का जलस्तर अभी 418.15 मीटर हो गया है। बांध में 2,144 घन मीटर प्रति सेकंड पानी की आवक हो रही है और सोमवार दोपहर तक बांध का जलस्तर लगभग 419 मीटर तक पहुंचने की संभावना है। इसलिए 29/7/24 दोपहर 1 बजे बरगी बांध के 7 गेट औसत उंचाई 1.07m तक खोले जाएंगे जिससे 1007 घन मी. (35562 घन फुट)/सेकण्ड जल की निकासी की जायेगी जिससे नर्मदा नदी के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोत्तरी होगी।
बरगी बांध का गेट खुलने के बाद नर्मदा नदी के जलस्तर में 8 से 10 फीट तक की बढ़ोत्तरी होगी जिसे देखते हुए प्रशासन ने जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और खरगोन जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि नर्मदा नदी के किनारों पर न जाएं और दूरी पर रहें। बता दें कि जब जब बरगी बांध के गेट बारिश के मौसम में खोले जाते हैं तब तब मां नर्मदा का रौद्र रूप बाढ़ के रूप में देखने को मिलता है।
Updated on:
28 Jul 2024 05:31 pm
Published on:
28 Jul 2024 05:30 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
