30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल रही प्रदेश की लोक संस्कृति

सिटी प्राइड- ऑल इंडिया एनआइसी में मप्र का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification

जबलपुर

image

Neha Sen

Jul 05, 2022

06_plus_nss1.jpg

जबलपुर. भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली, क्षेत्रीय निदेशालय अहमदाबाद गुजरात राज्य के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 5 छात्र और 5 छात्राओं ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम के नेतृत्व में सहभागिता की। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, कर्नाटक, चंडीगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों से शिरकत की। राष्ट्रीय एकता शिविर में सहभागिता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में सहभागिता की गई। शिविर के दौरान विभिन्न विषयों पर बौद्धिक सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यत साइबर सिक्योरिटी, साइबर क्राइम, सकारात्मक मानसिकता का प्रभाव, सोशल मीडिया और उसका उपयोग करते युवा, मोबाइल का बढ़ता दुरुपयोग, साहसिक गतिविधियों में युवाओं की सहभागिता आदि विषयों पर बौद्धिक सत्रों का आयोजन किया गया।

ऑल इंडिया पर द्वितीय स्थान

विशेष कार्यक्रमों के अंतर्गत दीवारों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऑल इंडिया लेवल पर मध्य प्रदेश राज्य का द्वितीय स्थान लगा। शिविर के दौरान संपूर्ण अनुशासनात्मक एवं सांस्कृतिक तथा बौद्धिक गतिविधियों के परीक्षण उपरांत मध्यप्रदेश राज्य को उत्कृष्ट प्रतिभागी राज्य घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविर का उद्घाटन 27 जून को हुआ था।

सांस्कृतिक गतिविधियों रहीं निराली

मध्यप्रदेश के स्वयंसेवकों ने अपने प्रदेश के लोकनृत्य, लोकगीत कला, संस्कृति को नुक्कड़ नाटक, नृत्य, संगीत व भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया। जबलपुर वापसी पर स्टेशन पहुंचने पर रादुविविकुलपति प्रो. केडी मिश्र, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अशोक कुमार मराठे, अरविन्द लोधी, सुयश श्रीवास्तव, गणेश प्रजापति, आशुतोष मेहरा, मौसमी गौतम, मोहम्मद हसनैन बेग, निखिल कुमार गुप्ता, शिवानी चतुर्वेदी, साक्षी गोंड, निक्की विश्वकर्मा, अभिलाषा, श्रीराम ठाकुर आदि स्टेशन पहुंचे।