2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नव संवत्सर 2075 में बन रही पिता पुत्र की युति, इनके विरोधी होंगे सशक्त, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा

विरोधकृत, रुद्र विंशतिका का 5वां संवत्सर है

2 min read
Google source verification
surya raja shani mantri

surya raja shani mantri

जबलपुर। साल 2018 के बाद हिन्दु नववर्ष या नवसंवत्सर की शुरुआत इस साल 18 मार्च से हो रही है। इसी दिन गुड़ी पड़वा भी मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य सत्येन्द्र स्वरूप शास्त्री के अनुसार नव संवत्सर को इस बार विरोधकृत नाम से जाना जाएगा। ये नाम इसलिए भी पड़ रहा है क्योंकि इस बार के राजा सूर्य और मंत्री शनि होंगे। जो कि रिश्ते में तो पिता पुत्र हैं, किंतु दोनों के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती है। विरोधकृत, रुद्र विंशतिका का 5वां संवत्सर है। जिसके स्वामी चंद्र है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु एवं रुद्र विंशतिका के अंतर्गत 20-20 संवत्सर आते हैं और कुल 60 संवत्सर होते हैं।

ये भी पढ़ें -

चैत्र नवरात्रि 2018: घोड़े पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, आठ दिन रहेंगी भक्तों के घर - देखें तिथियां

Chaitra Navratri 2018 - चैत्र नवरात्रि 2018 के शुभ मुहूर्त घटस्थापना और तिथियां

ज्योतिषाचार्य के अनुसार साल 2018 के संवत्सर 2075 के मंत्री मंडल में राजा सूर्यदेव, मंत्री शनिदेव, मेघेश शुक्र एवं धनेश चंद्रदेव होंगे। विरोधकृत संवत्सर में सबसे ज्यादा कृषि क्षेत्र को हानि होने की संभावना है। इस साल उत्पादन में भारी कमी हो सकती है। आतंकी हमलों में वृद्धि की आशंका प्रबल हो रही है। साथ ही वर्षा में कमी, सूखा, सत्तापक्ष को मानसिक परेशानी हो सकती है। इसके अलावा अनाज महंगा होगा, तथा दूध एवं फलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। चांदी सस्ती होने के संकेत भी बन रहे हैं। विरोधकृत संवत्सर में एक चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा। ये ग्रहण आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा दिन शुक्रवार २७ जुलाई को होगा। यह खग्रास चंद्रग्रहण पूरे देश में दिखाई देगा एवं मान्य होगा।

ये भी पढ़ें -

हनुमान जयंती 2018 : जानें हनुमान जयंती का विशेष मुहूर्त समय और पूजा विधि

नव संवत्सर 2075 सभी राशि के जातकों पर अलग अलग प्रभाव डालेगा। लाभ-हानि की दृष्टि से समस्त 12 राशियों के लिए विरोधकृत संवत्सर, विक्रम संवत् 2075 कैसा रहेगा, यहां देखिए

ये भी पढ़ें -

चैत्र नवरात्रि 2018: इस खास मंत्र से सिद्ध हो जाएंगी नौ देवियां, इस नवरात्रि करें जाप

चैत्र नवरात्रि 2018: प्रतिपदा में घट स्थापना के श्रेष्ठ मुहूर्त, जानें वैदिक विधि

राशियों पर प्रभाव

मेष : इस राशि के जातकों के लिए कार्य में सफलता मिल सकती है।
वृषभ : पंडित राम प्रवेश तिवारी के अनुसार, इन राशि वालों की उन्नति की राह आसान होगी। जल्‍द ही इनका प्रमोशन हो सकता है।
मिथुन : इस राशि के लोगों को अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर देना होगा।
कर्क : इनको बिजनेस में समझदारी दिखाने की जरूरत है। ये व्‍यवसाय में समझदारी से निवेश करें।
सिंह : इन लोगों को शुभ कार्यों के मौके मिलेंगे।
कन्या : इस बार इनको खुशखबरी मिल सकती है। नौकरी में इन्‍हें प्रमोशन मिल सकता है।
तुला : इस राशि के जातकों को परेशानी होगी। इनके कार्य में रुकावट आ सकती है।
वृश्चिक : इन्‍हें यात्रा करने का मौका मिलेगा। व्यापार में उन्नति के पूरे आसार हैं।
धनु : शिक्षा में दिक्‍कत आ सकती है, जिससे इन्‍हें परेशानी होगी।
मकर : इस राशि के लोगों के यात्रा के प्रबल योग बन रहे हैं।
कुंभ : शत्रुओं से घबराने की जरूरत नहीं है। उन पर आपको विजय मिलेगी।
मीन : भवन आदि नए निर्माण की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

image