17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wedding Ceremony: दूल्हा-दुल्हन को दें ऐसे बुके, क्रिएटिव आइडिया करेगा कमाल

अब डिजाइनर बुके काफी पसंद कर रहे हैं। इसके लिए वह शॉपकीपर से सजेशन लेते हैं या फिर खुद का क्रिएटिव आइडिया बताकर बुकेज के लिए ऑर्डर कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
New Year Celebration: Special Order of Bouquet

New Year Celebration: Special Order of Bouquet

जबलपुर . शहर में मैरिज हो या कोई स्पेशल ऑकेजन सभी में गिफ्ट के तौर पर बुके देने का ट्रेंड बढ़ गया है। जिसमें रंग-बिरंगे फ्ल्ॉावर और फिगरेंस महौल को खुशनुमा बनाते हैं। शादियों का सीजन के चलते आजकल इनकी काफी डिमांड है। इसके अलावा भी कई ऑकेजन हैं जिसमें बुके का काफी चलन बना हुआ है। एक्सपर्ट राधा गुप्ता बताती हैं कि अब डिजाइनर बुके काफी पसंद कर रहे हैं। इसके लिए वह शॉपकीपर से सजेशन लेते हैं या फिर खुद का क्रिएटिव आइडिया बताकर बुकेज के लिए ऑर्डर कर रहे हैं।


डिमांडिंग चुनिंदा फ्लॉवर

: इन बुके को बनाने के लिए कस्टूमर डिमांड को फॉलो किया जाता है जैसा कस्टूमर कहता है वैसे ही बुके बनाकर तैयार किए जाते हैं। इनमें कस्टूमर की डिमांड के अनुसार फ्लॉवर का भी चयन किया जाता है। शहर में ज्यादातर लोग एसिटिक लिलि, ऑरियंटल लिलि, आर्किड, कार्नसन, जरवेरा, रजनीगंधा, रोज, ग्लेड, हेलीकुइयां, वर्ड ऑफ पेराडाइस, बटनी, एंथोरियम, रोज, कल्र्ड मल्टी को पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा इन फ्लॉवर के बुके को सुंदरता देने के लिए उनकी डिमांड के अनुसार ग्रास व लीफ में घोड़ा पाम, एेरिकापाम, सन ऑफ इंडिया, ड्राई चिना, कोलकता ग्रास, फिस पाम, सायकस इसके अलावा टेडी, चॉकलेट व गिफ्ट को भी अटेच किया जा रहा है। बुके में खुशबू लाने के लिए फि गरेंस स्प्रे क ा युज किया जाता है। इसके अलावा इनमें गिल्टर क ा भी छिड़काव किया जाता है।


बजट में हैं ये सुंदर बुके
अलग-अलग लोगों की पसंद के अनुसार ये बुके शहर में हर एक प्राइज में अवेलेवल है। यह बुके १०० से १०००० रुपये तक व बनावट के आधार पर इससे अधिक प्राइज में अवेलेवल हैं। ज्यादातर लोग १०० से ५०० रुपए तक के बुके पसंद करते हैं। रंग-बिरंगे फ्ल्ॉावर और फिगरेंस महौल को खुशनुमा बनाते हैं। शादियों का सीजन के चलते आजकल इनकी काफी डिमांड है।