
waiting room
जबलपुर। अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आपको ये खबर जानना जरुरी है। अब यात्रियों (passengers) को रेलवे स्टेशन (indian railway) में वेटिंग रुम में बैठने के लिए शुल्क चुकाना होगा। जी हां रेलवे ने अपनी आय के स्रोत बढ़ाने के लिए यात्री सुविधाओं में कटौती शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत जबलपुर रेल मंडल ने कर दी है। जबलपुर समेत मंडल के 5 स्टेशनों में बनाए गए वेटिंग रूम की जिम्मेदारी अब निजी कंपनियों को दी जाएगी।
जानिए कितना देना होगा चार्ज
यात्रियों को वेटिंग रुम में इंतजार करने के लिए एसी फर्स्ट, सेकंड और थर्ड श्रेणी के लिए कम से कम 10 रूपये प्रति घंटा चार्ज देना होगा। जानकारी के मुताबिक स्टेशन को इन दिनों विकसित किया जा रहा है। इसमें प्लेटफार्म नंबर एक और छह को भी विस्तारित और सुविधा युक्त बनाया गया है। यहां पर बनाए गए वेटिंग रूम को निजी हाथों में देकर उन्हें संचालित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
यहीं से लेना होगा खाना
जो भी यात्री वेटिंग रुम में रुकेगा उसे भोजन करने के लिए अंदर लगे स्टॉल से भोजन खरीदना व खाना होगा। बता दें कि कटनी, सतना, रीवा और सागर स्टेशन में नई योजना के तहत वेटिंग रूम की सुविधा होगी। रेलवे इस मॉडल को आधार बनाकर अब देशभर के सभी 63 रेल मंडलों में इसे लागू करने जा रहा है। अभी दिल्ली के स्टेशन में ये सुविधा लागू है।
Published on:
24 Dec 2020 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
