28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का नया फैसला, अब यात्रियों को वेटिंग रुम में बैठने के लिए देने होंगे रुपए

- 10 रूपये प्रति घंटा देना होगा चार्ज - वेटिंग रूम में ही लेना होगा खाना- निजी कंपनियां संभालेंगी 5 स्टेशनों के वेटिंग रूम की जिम्मेदारी

2 min read
Google source verification
train_1.png

waiting room

जबलपुर। अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आपको ये खबर जानना जरुरी है। अब यात्रियों (passengers) को रेलवे स्टेशन (indian railway) में वेटिंग रुम में बैठने के लिए शुल्क चुकाना होगा। जी हां रेलवे ने अपनी आय के स्रोत बढ़ाने के लिए यात्री सुविधाओं में कटौती शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत जबलपुर रेल मंडल ने कर दी है। जबलपुर समेत मंडल के 5 स्टेशनों में बनाए गए वेटिंग रूम की जिम्मेदारी अब निजी कंपनियों को दी जाएगी।

जानिए कितना देना होगा चार्ज

यात्रियों को वेटिंग रुम में इंतजार करने के लिए एसी फर्स्ट, सेकंड और थर्ड श्रेणी के लिए कम से कम 10 रूपये प्रति घंटा चार्ज देना होगा। जानकारी के मुताबिक स्टेशन को इन दिनों विकसित किया जा रहा है। इसमें प्लेटफार्म नंबर एक और छह को भी विस्तारित और सुविधा युक्त बनाया गया है। यहां पर बनाए गए वेटिंग रूम को निजी हाथों में देकर उन्हें संचालित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

IMAGE CREDIT: patrika

यहीं से लेना होगा खाना

जो भी यात्री वेटिंग रुम में रुकेगा उसे भोजन करने के लिए अंदर लगे स्टॉल से भोजन खरीदना व खाना होगा। बता दें कि कटनी, सतना, रीवा और सागर स्टेशन में नई योजना के तहत वेटिंग रूम की सुविधा होगी। रेलवे इस मॉडल को आधार बनाकर अब देशभर के सभी 63 रेल मंडलों में इसे लागू करने जा रहा है। अभी दिल्ली के स्टेशन में ये सुविधा लागू है।