
जबलपुर. बेटे के 11वें बर्थ-डे की खुशियां मना रहे परिवार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब बर्थ-डे के दिन बेटा हादसे में गंभीर घायल हो गया। दो दिनों तक बच्चा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ता रहा और माता-पिता उसकी जिंदगी के लिए भगवान से प्रार्थना करते रहे पर डॉक्टर तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचा नहीं पाए। बच्चा बर्थ-डे की खुशी में साइकिल चला रहा था और इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने से सिर के बल गिर पड़ा था। बेटे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
बर्थ-डे पर सिर के बल गिरा
घटना जबलपुर शहर के रांझी गांधी चौक इलाके की है जहां रहने वाले राधेश्याम कोल के 11 साल के बेटे विनय कोल का 21 अप्रैल को बर्थ-डे था। बर्थ-डे पर विनय बेहद खुश था और अपने बर्थ-डे के लिए दोस्तों को इनवाइट भी किया था। पिता शाम को केक लाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही विनय ने जिद कर मां से नए कपड़े पहनवाए और साइकिल लेकर घर के पास ही ग्राउंड में साइकिल चला रहा था। इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने से विनय साइकिल से सिर के बल गिर पड़ा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा थे जहां इलाज के दौरान अब उसकी मौत हो गई।
साइकिल चलाते वक्त कर रहा था स्टंट
बताया गया है 11 साल का विनय घर के सामने ग्राउंड में हैंडल छोड़कर काफी तेज साइकिल चला रहा था जिसे मां ने ऐसा करने से मना भी किया था और समझाया भी था लेकिन वो नहीं माना और बैलेंस बिगड़ने से सिर के बल गिर गया। विनय 6वीं क्लास में पढ़ता था उसके पिता राधेश्याम कोल प्राइवेट जॉब करते हैं। बताया गया है कि सिर के बल गिरने से उसके सिर की हड्डी टूट गई थी और सिर में ब्लडिंग भी हो रही थी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
विनय की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां को बेटे की मौत का गहरा सदमा लगा है और वो घर में रखी बेटे की साइकिल को देखकर बार-बार चीख-चीखकर रोने लगती है। 12 साल का बड़ा भाई भी छोटे भाई की मौत से बेहद दुखी है, वो छोटे भाई विनय की डांस बनाते वक्त बनाई गई रील्स को देखकर रोता रहता है। पिता राधेश्याम कोल किसी तरह खुद को और परिवार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं उनका कहना है कि बेटा ऐसे छोड़ गया था ये कभी सपने में भी नहीं सोचा था।
देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
Published on:
25 Apr 2023 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
