
जबलपुर. जबलपुर में एक 10वीं क्लास की छात्रा के साथ हुई घटना के बाद एक बार फिर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल जबलपुर में एक सिरफिरे युवक ने प्यार का प्रपोजल ठुकराने पर एक छात्रा को चाकू मार दिया और फरार हो गया। घटना दो दिन पुरानी है और 7 दिसंबर की है लेकिन घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में इस घटना को लेकर खासी नाराजगी देखी जा रही है। फिलहाल आरोपी युवक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
ये है पूरी घटना
घटना जबलपुर के घमापुर थाना इलाकी द्वारका नगर की है। यहां 10वीं क्लास की एक छात्रा स्कूल बैग लेकर एक गली से गुजर रही थी तभी एक युवक ने उसे रोका और फिर उससे कुछ बातचीत की और फिर जब छात्रा वापस जाने लगी तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। छात्रा की चीख सुनकर आसपड़ोस में रहने वाले लोग भागकर घरों से बाहर निकले तो आरोपी युवक मौके से भाग निकला। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक छात्रा के घर के पास ही रहता है जो वारदात के बाद से फरार हो गया है। उसके एक नाबालिग साथी को हिरासत में लिया गया है और जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देखें वीडियो-
प्रपोजल ठुकराया तो मारा चाकू
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि फरार आरोपी छात्रा को पिछले 1 महीने से परेशान कर रहा था। वो छात्रा को घर से लेकर स्कूल व कोचिंग तक परेशान करता था। घटना वाले दिन भी आरोपी छात्रा को प्रपोज करने के लिए पहुंचा था और जब छात्रा ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया तो आरोपी युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने छात्रा के गले व पेट में चाकू मारे हैं। ये भी जानकारी मिली है कि छात्रा ने आरोपी की हरकतों के बारे में किसी को नहीं बताया था शायद इसी वजह से आरोपी का हौसला और बढ़ गया था।
देखें वीडियो-
Published on:
09 Dec 2022 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
