19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उछाल मार रहा बरगी बांध, दो युवक डूबे, मच गया कोहराम, देखें वीडियो

दो युवक डूबे

2 min read
Google source verification
painful accident two youths drown

painful accident two youths drown

जबलपुर। लगातार बारिश के बाद बरगी बांध मेंं पानी की लहरें उछाल मार रहीं हैं। बांध लबालब भर चुका है। बांध के कई गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। यह दृश्य देखने कई लोग दूर-दूर से यहां आ रहे हैं। ऐसे में दुर्घटनाएं भी घट रहीं हैं। बांध में नहाने गया एक युवक डूब गया। इधर एक अन्य युवक के डूबने की भी सूचना मिली है।


कल सुबह नर्मदा में नहाने गया था आयुष
बरगी बांध में नहाने गया एक युवक पानी में डूब गया। यह दुखद घटना बुधवार शाम की है। युवक को तलाश करने होमगार्ड और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बांध के पास पुलिस और युवक के परिजन मौजूद हैं। डूबा युवक आयुष बरगी पुलिस चौकी के बरगी नगर का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार बरगी बांध में युवक के कपड़े मिले हैं। युवक के डूबने की खबर मिली तो क्षेत्र के लोगों ने तुरंत यह सूचना बरगी नगर पुलिस चौकी में दी। पुलिस भी युवक को ढूंढऩे तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों के अनुसार आयुष पटेल की उम्र महज 18 है। वह बुधवार की सुबह 5 बजे घर से घूमने निकला था। जब वह घर लौटकर नहीं आया तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरु की लेकिन उसका पता नहीं चला। इधर दोपहर में बरगी बांध के जीरो टैंक के पास पत्थरों पर कुछ कपड़े और चप्पल मिली। पुलिस ने जब आयुष के परिजनों को ये कपड़े बताए तो उन्होंने बताया कि कपड़े और चप्पल आयुष की हंै। इसके बाद युवक को ढूंढऩे के लिए दिनभर बरगी बांध के पास के क्षेत्र को खंगाला जाता रहा।

गोताखोरों ने भी मानी हार
पुलिस ने शाम 4 बजे गोताखोरों को बुलाया । इसके बाद भी आयुष का पता नहीं लगा। आयुष पटेल रॉयल हेरिटेज में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत था। वह बचपन से ही बरगीनगर में अपने मामा के यहां रहता था। मामा हरि पटेल के घर में आयुष 2 वर्ष की उम्र से रह रहा था। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है।


उतराता मिला शव
इधर एक और युवक की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर में तालाब में एक युवक का शव उतराता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला। उसकी पहचान प्रतापपुर निवासी गुड्डू कोल के रूप में की गई।