
Panagar MLA Sushil Tiwari Indu Patwari Praveen Singh controversy
Panagar MLA Sushil Tiwari Indu Patwari Praveen Singh controversy मध्यप्रदेश के एक विधायक पर पटवारी को पिटवाने का आरोप लगा है। एमपी के जबलपुर के पनागर के विधायक सुशील तिवारी ‘इंदू’ पर यह आरोप लगा। आरोप है कि विधायक ने एक जमीन की मनमाफिक रिपोर्ट नहीं बनाने पर पटवारी को अपने गुर्गों से पिटवाया और उसे खूब गालियां दीं। इतना ही नहीं, दूर दराज ट्रांसफर कराने की धमकी देते हुए जान से मारने तक की धमकी दी। अपने साथियों की पिटाई से क्षुब्ध जिलेभर के पटवारी इस्तीफा देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं।
पनागर MLA सुशील तिवारी ‘इंदू’ पर पटवारी को अपने गुंडों से लात-घूंसों से पिटवाने का इल्जाम है। पटवारियों का यह भी कहना है कि विधायक ने पटवारी को ट्रांसफर कराने और उनके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी। पिटाई और धमकी से आहत पटवारी इस्तीफा देने कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं।
पनागर विधायक सुशील तिवारी पर पटवारी प्रवीण सिंह को पिटवाने का आरोप है। पटवारियों ने बताया कि MLA सुशील तिवारी कुदवारी की एक जमीन की रिपोर्ट अपने मन माफिक बनवाना चाह रहे थे। पटवारी प्रवीण सिंह ने इससे इंकार कर दिया तो वे भड़क गए।
विधायक सुशील तिवारी ने पटवारी प्रवीण सिंह को अपने कार्यालय बुला लिया। उन्होंने अपने गुर्गों से प्रवीण सिंह को पिटवाया और उनका ट्रांसफर कराने के साथ ही परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी।
पटवारी प्रवीण सिंह की मारपीट की खबर मिलते ही जिले के पटवारियों में आक्रोश फैल गया। विरोध स्वरूप जिलेभर के पटवारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना इस्तीफा देने की पेशकश की । सभी पटवारी पनागर विधायक सुशील तिवारी और पटवारी प्रवीण सिंह के साथ मारपीट करनेवाले गुंडोें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पटवारियों ने आरोप लगाया कि पनागर के भाजपा विधायक सुशील तिवारी ‘इंदू’ जमाल खान नामक व्यक्ति के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने की रिपोर्ट बनवाना चाहते हैं। इसके लिए पटवारी प्रवीण सिंह पर दबाव डाला पर उन्होंने रिपोर्ट बनाने से इंकार कर दिया। इसपर वे भड़क उठे और फोन करवाकर पटवारी प्रवीण सिंह को बुलाकर गुर्गों से मारपीट करवाई।
Published on:
09 Aug 2024 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
