25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसों में यात्रियों को नहीं किया जाता सेनेटाइज

कोरोना संक्रमणकाल में निजी बस शुरू होने तक दिखाया जा रहा था अलर्ट, मास्क न सेनेटाइजर

2 min read
Google source verification
How to ride in private buses in corona time

कोरोना संक्रमणकाल में निजी बस शुरू होने तक दिखाया जा रहा था अलर्ट, मास्क न सेनेटाइजर

जबलपुर. निजी बस परिचालन शुरू करने के पहले प्रशासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइन पूरा करने का दावा किया जा रहा था लेकिन हकीकत यह सामने आई है कि बसें शुरू होने के बाद कोरोना वायरस से बचने के कोई भी प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। आईएसबीटी से निकलने वाली बसों सहित अन्य बसों में चालक-परिचालक को सुरक्षा नियमों से कुछ भी लेना-देना नहीं है। वे बस चाहते हैं कि बस में सवारी बैठ जाए। मौके पर यह देखा गया कि बस ऑपरेटिंग में शामिल कर्मचारी और यात्री भी मास्क नहीं लगाए थे। बसों में सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं थी।
कोरोना संक्रमण काल में पांच माह निजी बसें बंद होने के बाद काफी अटकलों के बाद संचालन शुरू हो सका। इन बसों के संचालन में प्रशासन और बस ऑपरेटरों के बीच शर्तों के साथ परिचालन की रूपरेखा बनाई गई है। इसमें बस में सोशल डिस्टेंस के साथ फेसमास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था की जानी थी। बसों में उन्ही यात्रियों को बिठाया जाना तय हुआ था, जो फेसमास्क लगाए हुए हैं लेकिन हकीकत यह है कि आईएसबीटी में बस परिचालन में सरकारी गाइडलाइन को दरकिनार कर दिया गया है।

बसों में सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं
आईएसबीटी से रवाना होने वाली बसों में सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं थी। बसों में सामान्य दिनों की तरह ही सवारियां बिठाई जा रही थी। यात्रियों के सामान भी सेनेटाइज्ड नहीं किए जा रहे थे।ऑपरेटर के कर्मचारी मास्क विहीननिजी बस ऑपरेटर के कर्मचारी मास्क विहीन थे। बस में सवारियां बिठाने के लिए सडक़ पर जमघट लगाकर कर्मचारी थे। इनके बीच सोशल डिस्टेंस भी नहीं था।

आईएसबीटी में भीड़ लगाकर बैठे यात्री
आईएसबीटी की निगरानी करने वाले भी कोई कर्मचारी नहीं थे। परिसर से लेकर सडक़ तक भीड़ लगाकर यात्री बैठे हुए थे। इन यात्रियों में सोशल डिस्टेंस नहीं था। कई लोग फेसमास्क भी नहीं लगाए थे।

- सभी ऑपरेटरों को प्रशासन की गाईडलाइन के मुताबिक बस चलाने कहा गया है। बसों में सेनेटाइजर रखा जा रहा है। सोशल डिस्टेंस का भी पालन हो रहा है। यदि कोई नहंी कर रहा है तो दिखवाया जाएगा।
नसीम बेग, उपाध्यक्ष, निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन

- आईएसबीटी से अभी कम ही बसें चल रही हैं। इन बसों में तयह गाइडलाइन के अनुसार बस चलाने को कहा गया है। मौके पर स्थिति बिगड़ रही है तो उस पर नजर रखी जाएगी।
सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल