
patrika talk show in jabalpur MP, anniversary celebration, patrika jabalpur anniversary, patrika news in hindi, hindi news patrika, madhya pradesh patrika, patrika shows, best hindi news pepper in india, patrika best hindi news pepper
जबलपुर. शहर में फ्लाईओवर बनें, सड़कें चौड़ी हों, यातायात सुगम हो, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए उद्योगों की स्थापना की जाए, नगर का समग्र विकास हो, तभी स्मार्ट सिटी की परिकल्पना साकार होगी। 'स्मार्ट सिटी जबलपुर कैसा हो' विषय पर आयोजित टॉक शो में बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, आम शहरवासियों ने बेबाकी से अपनी राय रखी। जनप्रतिनिधियों ने भी माना कि शहर में विकास की गति धीमी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने समग्र विकास के लिए सेक्टोरल प्लानिंग के साथ सबकी सहभागिता को आवश्यक बताया। सभी ने स्वीकार किया, अब समय आ गया है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ही शहर के पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है।
शहर में प्रति व्यक्ति आय बढ़े, इस दिशा में भी कदम उठाने की आवश्यकता है। सर्वांगीण विकास से ही शहर स्मार्ट बनेगा। लोगों को जागरुक करने की जरूरत है
- डॉ. शिवशंकर पटेल, योगाचार्य
नगर निगम प्रशासन के स्वच्दता अभियान में सभी को सहयोग करना होगा। व्यक्तिगत तौर पर सभी अपनी आदत बदलेंगे तो समग्र तौर पर बदलाव नजर आएगा।
- सूफी लाल कादरी, मदन महल दरगाह
विरोध:प्रदर्शन के तरीके में बदलाव लाना होगा। पुतला दहन से सड़कों और कार्यालयों में कचरा फैलता है। शहर की स्वच्छता के लिए सबको जागरूक होना होगा।
- राजीव लाल श्रीवास्तव, समाजसेवी
स्मार्ट सिटी शहर के बाहर बनाई जानी चाहिए। जिस तरह नया रायपुर बनाया गया है। जबलपुर में भी शहर से हटकर नया शहर बनाया जाना चाहिए। इससे शहर की रौनक बढ़ेगी। विकास कार्य तेज होंगे।
- हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व मंत्री
स्कूल-कॉलेजों और अस्पतालों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। स्कूली छात्रों के वाहन सड़क के किनारे पार्क होते हैं। पार्किंग स्थल विकसित किए जाएं।
- धीरेश खरे, अध्यक्ष, क्रे डाई जबलपुर
स्मार्ट सिटी में विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम अपडेट होने चाहिए, जो रोजगार दिला सकें। प्राइामरी स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता में बड़े सुधार की आवश्यकता है।
- डॉ. पीडी जुयाल, कुलपति, पशुपालन विश्वविद्यालय
ये महत्वपूर्ण सुझाव आए
विकास कार्यों की समयसीमा तय हो।
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के लिए जवाबदेही तय हो।
सीवर लाइन का काम २०१८ में पूरा हो।
ट्रांसपोर्ट नगर व गोदाम शहर से बाहर किए जाएं।
पर्यटकों को २-३ दिन शहर में रोकने के लिए पर्यटन स्थलों की पैकेजिंग की जाए।
पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए दिशा ***** लगाए जाएं।
यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाए।
खाले रोड डिवाइडरों में पौधे लगाए जाएं।
निर्माण कार्यों की निगरानी बेहतर ढंग से हो
एक्शन प्लान के अनुसार विकास हो, समय-समय पर इसकी समीक्षा हो।
पब्ल्कि ट्रांसपोर्ट बेहतर हो।
मेट्रो बसों का संचालन एक स्थान से हो।
दिल्ली-भोपाल से कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए।
एयर कनेक्टिविटी बेहतर हो, किराया भी कम हो।
डेयरी इंडस्ट्री को यवस्थित स्वरूप दिया जाए
अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बने
वुडन बैडमिंटन कोर्ट बने
Published on:
26 Dec 2017 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
