
physical relation: Girl Intimate With Boy In A Hotel Room Jabalpur
जबलपुर। सोशल मीडिया का प्यार एक काल्पनिक और खूबसूरत सपना से कम नहीं होता है। जहां हकीकत कोसों दूर होती है और उसका कड़वा सच पूरे जीवन पर प्रभाव छोड़ता है। इन दिनों जबलपुर में सोशल मीडिया का प्यार जमकर चर्चा हो रहा है। अधिकतर लड़कियों को इस प्यार के बदले अपनी आबरू तक लुटानी पड़ गई है। आए दिन होने वाली इन घटनाओं के बावजूद न तो युवतियों में जागरुकता आई है और न ही सोशल मीडिया पर प्यार करने वालों की संख्या ही कम हुई है। अनजान युवकों से सोशल मीडिया पर प्यार कर शारिरिक संबंध बनाने और शादी का झांसा देना आम बात हो गई है। ताजा मामला ऐसी ही एक युवती का है। जो पुलिस से शिकायत करने पहुंच गई।
ये मामले भी पढ़ें :
फेसबुक पर दोस्ती कर होटल में किया बलात्कार
फेसबुक पर दोस्ती का फायदा उठाते हुए मिर्जापुर (यूपी) निवासी एक युवक ने युवती को शहर के एक होटल में ले जाकर बलात्कार किया। युवती ने शुक्रवार को लार्डगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहां ऊर्जा डेस्क ने शिकायत पर मामला जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार युवती की कुछ समय पहले फेसबुक के माध्यम से युवक से दोस्ती हुई थी। युवती की जबलपुर में परीक्षा थी। युवक भी मिर्जापुर से मिलने जबलपुर आ गया। यहां युवक-युवती चंचलाबाई कॉलेज के बगल वाली गली स्थित होटल में ठहरे। युवती के मुताबिक युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। इसके बाद उसे दिल्ली ले गया। वहां भी एक होटल में बलात्कार किया। फिर भोपाल में उसे छोडकऱ भाग गया। सीएसपी कोतवाली दीपक मिश्रा ने बताया कि पीडि़त युवती मां के साथ लार्डगंज थाने आई थी। वहां मेडिकल परीक्षण का फॉर्म भरवाने के लिए हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया तो मां-बेटी बाद में आने की बात कहकर चले गए। हालांकि, पुलिस ने होटल जाकर उसके ठहरने के बावत पुष्टि कर चुकी है।
Published on:
08 Feb 2020 11:43 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
