
मध्यप्रदेश और पीएम मोदी का नाता काफी गहरा है। यही कारण है कि मोदी के लगातार दौरे मध्यप्रदेश में लग चुके हैं। इस बार पीएम मोदी मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर आ रहे हैं। मां नर्मदा नदी के किनारे बसे इस शहर में मोदी कई विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी रानी दुर्गावती स्मारक और लोक का भूमिपूजन करेंगे। वहीं जबलपुर संभाग की जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबलपुर दौरा एक वर्ष में 10वां दौरा है। जबकि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी का यह 35वां मध्यप्रदेश दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी का छतरपुर जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन वो निरस्त हो गया। मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखने वाले थे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार के प्रमुख नेताओं के तूफानी दौरे चल रहे हैं, क्योंकि आने वाले तीन दिनों के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है।
10 वर्षों में 35वां दौरा
पीएम मोदी देश के पहले पीएम हैं जो मध्यप्रदेश में पिछले 10 वर्षों में 35वीं बार आ रहे हैं। मोदी 5 अक्टूबर को जबलपुर में रहेंगे। मोदी अब तक प्रदेश के 24 जिलों के दौरे कर चुके हैं। इस दौरान इंदौर, भोपाल, रीवा, शहडोल, उज्जैन, श्योपुर, खरगोन, रतलाम, होशंगाबाद, सीधी, जबलपुर, धार, विदिशा, छतरपुर, मंदसौर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, राजगढ़, टेकनपुर, अमरकंटक, महू, सीहोर व खंडवा जिले में आ चुके हैं। जबकि उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर में ज्यादा बार आए।
एक साल में 10वां दौरा
9 जनवरी: इंदौर में प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में आए।
1 अप्रेल : भोपाल में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई।
25 अप्रेल : रीवा में पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए।
27 जून : भोपाल में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई।
1 जुलाई : शहडोल में सिकल सेल उन्मूलन मिशन लॉन्च।
12 अगस्त : सागर में संत रविदास मंदिर की आधारशिला
14 सितंबर : बीना में पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला
25 सितंबर : भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में आए।
2 अक्टूबर : ग्वालियर में 1900 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास।
5 अक्टूबरः जबलपुर में कई विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन।
Updated on:
03 Oct 2023 04:55 pm
Published on:
03 Oct 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
