31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गीतांजलि ज्वैलर्स पर ईडी का छापा, नीरव-मेहुल के संबंध में मिले अहम सुराग, देखें वीडियो

देर रात तक खंगालते रहे दस्तावेज और जब्ती की भी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
pnb scam: ED's raid on Gitanjali Jewelers jabalpur

pnb scam: ED's raid on Gitanjali Jewelers jabalpur

जबलपुर. ११५०० करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले के आरोपित नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ कार्रवाइयां लगातार जारी हैंं। मेहुल चौकसी के स्वामित्व वाले गीतांजलि समूह पर देशभर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत सोमवार रात को शहर के गीतांजलि ज्वैलर्स पर भी छापे मारे गए। गीतांजलि ज्वैलर्स का यह शोरूम सदर क्षेत्र में स्थित है। इस शोरूम पर रात करीब १० बजे छापा मारा गया। यहां शुरू हुई छानबीन की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। ईडी की कार्रवाई को लेकर आसपास के कारोबारियों में भी हड़कंप की स्थिति रही।


शटर बंद कर खंगाले दस्तावेज
ईडी के अफसर शोरूम का शटर बंद कर दस्तावेज खंगालते रहे। सूत्रों के मुताबिक ४ वाहनों से पहुंची टीम ने शोरूम में दिनभर हुए कलेक्शन और स्टॉक के आभूषणों और रत्नों का मिलान किया। टीम ने यहां काम करने वाले लोगों को बाहर कर दिया और मैनेजर को साथ लेकर कार्रवाई की। इस टीम में महिला अफसर में शामिल हैं। सूत्रों का कहना है, इंदौर से ईडी की टीम निकली थी। हालांकि देर रात तक यह स्पष्ट नहीं किया गया कि छापे की कार्रवाई में शामिल टीम इंदौर से यहां पहुंची या फिर रायपुर से। एक दिन पहले रायपुर में गीतांजलि शोरूम पर छापा मारकर दस्तावेज और कीमती आभूषण और रत्न जब्त किए गए थे।


मिले कई अहम सुराग
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम को छानबीन में कई अहम सुराग मिले हैं हालांकि अधिकृत रूप से कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपियों में शामिल नीरव मोदी के मेहुल चौकसी से करीबी कारोबारी रिश्ते भी थे। मेहुल चौकसी के स्वामित्व वाले गीतांजलि समूह पर इसी कारण देशभर में छापे डाले जा रहे हैं। ईडी की कार्रवाई को लेकर आसपास के कारोबारियों में भी हड़कंप की स्थिति रही।