
Police intelligence
जबलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 235 संवेदनशील बूथ पर एक जुलाई को मतदान होगा। इनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। संवेदनशील बूथों पर खुफिया नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार को दौरा किया। कृषि उपज मंडी समिति शहपुरा (भिटौनी ) के स्ट्रॉन्गरूम का निरीक्षण किया।
शहपुरा (भिटौनी) और बेलखेड़ा मतदान केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी ने जायजा लिया
शहपुरा एवं बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा की समीक्षा की। इस दौरान एसपी मगरमुहां, बिजना, नटवारा, बेलखेड़ा, सुंदरादेही और मनकेड़ी में व्यवस्थाओं को देखा। एसपी ने आसपास रहने वाले मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने के लिए कहा। उनका कहना था कि मतदान को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान वहां के लोगों से भी चर्चा की।
READ MORE-
एसपी के निर्देश
मतदान केंद्र पर पर्याप्त प्रकाश और पानी की व्यवस्था करें।
जिन मतदान केंद्र में बाउंड्रीवॉल नहीं है, वहां अस्थाई बाउंड्री बनाई जाए।
मतदान केा प्रभावित करने की कोशिश करने वाले केे विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की होगी।
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारी-कर्मचारी पूरे समय चौकस और सतर्क रहे।
READ MORE-
Published on:
28 Jun 2022 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
