
police strictly followed the lockdown
जबलपुर. कोरोना से बचाव के लिए पुलिस ने मंगलवार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया। सडक़ पर बेवजह निकलने वालों को पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा। कई पर एफआईआर भी दर्ज हुई। पुलिस ने बाइक पर तफरीह कर रहे युवकों से उठक-बैठक कराया। कई को मुर्गा भी बनवाय। पुलिस ने कार चालकों को भी रोका।
सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग-
गोलबाजार में सीएसपी कोतवाली की मौजूदगी में लार्डगंज और कोतवाली थाने का बल सुबह तीन बजे ही ड्यूटी पर मुस्तैद हो गया। यहां सब्जी दुकानों को व्यवस्थित कराया। खरीदी के लिए आने वालों से सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया। शहर के अन्य हिस्सों में प्रमुख बाजारों, सब्जी मंडी, तिराहे और चौराहे पर स्टॉपर लगाकर जांच की।
चैकिंग प्वाइंट लगाकर तैनात रही पुलिस-
सम्भागायुक्त और आईजी की सोमवार को संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के पालन में पुलिस एक्शन में दिखी। गली-मोहल्ले में भी पेट्रोलिंग टीमों ने लोगों को चेतावनी दी। आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई की हिदायद दी। इस दौरान कई कार चालक और दो पहिया वाहन चालकों को रोका-टोका। कई जगह पुलिस ने चैकिंग प्वाइंटों पर डंडे भी चलाए।
पैदल वालों को ही मिली निकलने की अनुमति
निवाडग़ंज मंडी से गोलाबाजर में शिफ्ट सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और दोपहिया व चारपहिया वाहन से आने वालों को रोकने के लिए सुबह से पुलिस मुस्तैद रही। स्पीकर व वाहनों में लगे माइक से लोगों को आदेश का पालन करने के लिए हिदायत दी गई। बाइक व कार से आने वालों को लौटा दिया गया। पैदल और मास्क लगाकर आने वालों को ही मंडी में जाने दिया गया।
ढील का कुछ लोग उठा रहे बेजा फायदा
सुबह के शुरुआती एक घंटे कुछ लोगों ने कार व बाइक से निकल कर ढील का बेजा फायदा उठाया। सुबह आठ बजे से पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी। इसके चलते भोजन आदि वितरण करने वाले भी नहीं निकल पाए। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े पास धारकों को ही जाने की अनुमति दी। गढ़ा बाजार, अधारताल, सदर, मॉडल रोड, राइट टाउन, नेपियर टाउन, केंट, गोरखपुर, बेलबाग, हनुमानताल, घमापुर में जहां पुलिस की सख्ती पूरे दिन बनी रही। निवाडग़ंज, बड़ा फुहारा, रांझी बाजार में सुबह व शाम को सात बजे के लगभग सोशल डिस्टेसिंग का प्रभावी पालन नहीं दिखा।
Updated on:
01 Apr 2020 11:43 pm
Published on:
01 Apr 2020 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
