27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए यहां उत्साह तो खूब है, लेकिन पोर्टल ने नहीं निभाया साथ

जबलपुर शहर के अपेक्षाकृत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मी टीका लगाने आगे आए    

less than 1 minute read
Google source verification
corona.png

वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,08,826 है।

जबलपुर। कोरोना से बचने के लिए हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को लगाई जा रही वैक्सीन की ऑनलाइन प्रक्रिया की तकनीकी खामी से जबलपुर में वैक्सीनेशन की रफ्तार घट गई है। टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को जिले में लक्ष्य के 62 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीका लगाया जा सका। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड वैक्सीन के एक-एक टीके पर नजर रखने के लिए प्रक्रिया की कोविन ऐप के जरिए ऑनलाइन निगरानी कर रही है। लेकिन, ऐप के अपडेशन में देर और अन्य तकनीकी समस्या से स्वास्थ्य कर्मी को टीका लगाने से पहले ऑनलाइन जानकारी दर्ज करने की प्रक्रिया में देर हो रही है। इसके साथ ही मैसेज देर से पहुंचने के कारण कुछ कर्मियों के निर्धारित केंद्र में नहीं पहुंचने से भी दूसरे दिन ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों में टीका नहीं लगाया जा सका। जिले के सात सरकारी अस्पतालों में शाम तक 432 हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को ही कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई। अभी तक की स्थिति में शहर के अपेक्षाकृत ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवाने के लिए आगे आए है।

ये है स्थिति
-28050 कोविड-19 वैक्सीन जिले में आई है।
- 24000 के करीब पंजीकृत हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स।
- 12100 के लगभग कर्मियों को इसमें टीका लगेगा।
- 2664 कर्मियों को पहले सप्ताह में टीका लगाना है।
- 1002 कर्मियों को दो दिन में टीका लगाया गया है।