18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रॉमिस डे : रिश्ते निभाने के लिए आप भी कीजिए एक वादा

वैलेंटाइन वीक के तहत सोमवार को प्रॉमिस डे है

2 min read
Google source verification
Promise day

Promise day

जबलपुर। वैलेंटाइन वीक के तहत सोमवार को प्रॉमिस डे है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से प्यार के रिश्ते को निभाने का प्रॉमिस करेंगे। रिश्ता चाहे कोई भी हो उसे निभाने का हुनर सभी को आना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हर रिश्ते को प्यार और भरोसे से निभाने का वादा एक दूसरे से किया जाए। रिश्ते में मिठास घोलने के लिए एक प्रॉमिस सबसे ज्यादा जरूरी होता है। प्यार भरे रिश्ते को ताउम्र ऐसा ही बनाए रखने के लिए आज आप भी अपने पार्टनर से एक वादा कर ही लीजिए।

इसलिए भी कर सकते हैं प्रॉमिस
वादा रिश्ता निभाने का होना चाहिए। वैलेन्टाइन डे जरूरी नहीं कि लविंग कपल्स के बीच ही मनाया जाता है, क्योंकि बच्चों से लेकर बड़ों तक के बीच अच्छे प्रॉमिस के साथ यह दिवस मनाया जा सकता है। ऐसे में अच्छी आदतों का एक वादा आप अपने पैरेंट्स से भी कर सकते हैं। ताकि बेहतर स्टडी और गुड एटीकेट्स की आदतों के लिए भी उनसे प्रॉमिस कर सकते हैं।

रिश्तों को समझें
मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि रिश्तों को समझने के लिए भी प्रॉमिस पॉलिसी जरूरी होती है। इसके लिए जरूरी है कि अपने साथी के ऊपर अपनी मर्जी न थोपें, बल्कि उसे बराबरी से समझने की कोशिश करें। कई बार ऐसा होता है कि पार्टनर किसी भी टॉपिक पर सिर्फ अपनी राय कायम करना ही जरूरी मानते हैं। इस बात की ध्यान रखे बिना कि सामने वाला पार्टनर आपकी बातों से खुश है या नहीं। ऐसे में एक दूसरे के रिश्तों को समझने का प्रॉमिस देकर आप वैलेन्टाइन को हैप्पी बना सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
कोई भी डिसीजन बहुत जल्दबाजी में न लें।
हमेशा सोच समझकर फैसला करें।
एक-दूसरे पर विश्वास कायम रखें।
एक-दूसरे को स्पेस दें।

ये वादा करें
मानवीय मूल्यों की अवधारणा को समझेंगे।
गुस्सा न करने का वाद करें।
रिश्तों की गंभीरता बनाए रखेंगे।
परिवार और पार्टनर का हर कदम पर साथ देंगे।