18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र के लिए रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, माता के दरबार पर रुकेगी हर ट्रेन

- मैहर स्पेशल चलेगी- कई ट्रेनों को मिलेगा अस्थाई ठहराव

less than 1 minute read
Google source verification
bikaner :Electric trains will run between Bathinda and Suratgargh

बीकानेर मंडल : बठिण्डा और सूरतगढ़ के बीच इसी साल दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

जबलपुर.शारदेय नवरात्र पर देशभर के श्रद्धालु मैहर मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यात्रियों को रेल सुविधाएं मुहैया कराई जा सके, इसके लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार तीन दर्जन ट्रेनों को चुना गया है, जिनके मैहर रेलवे स्टेशन पर दो मिनिट के अस्थाई ठहराव की तैयारी की जा रही है। इसकी सूची भी तैयार की जा चुकी है, इसमें बोर्ड की अंतिम मुहर लगना बाकी है।

अतिरिक्त कोच लगेंगें
जबलपुर से चलकर रीवा जाने वाली ट्रेनों में जहां अतिरिक्त कोच लगाए जा सकते हैं, वहीं जबलपुर रीवा जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने पर भी विचार किया जा रहा है। 29 सितंबर से मैहर रेलवे स्टेशन में श्रद्धालुओं की भीड बढ़ेगी, इसके चलते वहां अभी से व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं। एटीवीएम मशीनों को लगाने के साथ ही कमर्शियल स्टाफ की तैनाती का चार्ट भी बना लिया गया है।

इन ट्रेनों को मिल सकता है दो मिनिट का अस्थाई ठहराव
ट्रेन क्रमांक- ट्रेन का नाम
11045/46- कोल्हापुर धनबाद कोल्हापुर
11055/56- एलटीटी गोरखपुर एलटीटी
11059/60- एलटीटी छपरा एलटीटी
11067/68- एलटीटी फैजाबाद एलटीटी
12167/68- एलटीटी वाराणसी एलटीटी
12669/70- चेन्नई छपरा चेन्नई
12791/92- सिकंदराबाद दानापुर सिकंदराबाद
15268/67- एलटीटी रक्सौल एलटीटी
18610/09- एलटीटी रांची एलटीटी
22971/72- बांद्रा पटना बांद्रा
22131/32- पुणे मंडुआडीह पुणे
18205/06- दुर्ग गोरखपुर दुर्ग
18201/02- दुर्ग गोरखपुर दुर्ग
11037/38- पुणे गोरखपुर पुणे
12578/77- मैसूर दरभंगा मैसूर
19051/52- वलसाड़ मुजफ्फरपुर वलसाड
17610/09- पुणे पटना पुणे

यह व्यवस्थाएं होंगी
- आरपीएफ और जीआरपी की तैनाती
- अतिरिक्त टिकट खिड़कियां
- टिकट जांच के लिए उडऩदस्ता
- अतिरिक्त रेल अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती