25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

railway recruitment 2018 : 10 वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, आज ही करें एप्लाई

साउथ ईस्टर्न रेलवे ने 1928 पदों की भर्ती,10वीं में 50 परसेंट अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य

2 min read
Google source verification
railway recruitment 2018

railway recruitment 2018

जबलपुर। साल 2017 में कम योग्यता वाले एवं अधिक उम्र के लोगों के लिए भी नौकरियों की बंपर वैकेंसी निकली। जिसमें पटवारी परीक्षा सबसे ज्यादा हिट रही है। वहीं अब 10वीं पास वालों के लिए भी रेलवे ने बंपर नौकरियां निकाली हैं। जिनमें आवेदन कर सराकारी नौकरी करने इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ये वैकेंसी साउथ ईस्टर्न रेलवे ने विभिन्न पदों के लिए निकाली है, लेकिन जबलपुर समेत देश के सभी युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं। जबलपुर के युवा रोजगार केन्द्रों या फिर कियोस्क सेंटरों से इस नौकरी के लिए आवेदन करने के साथ साथ अधिक जानकारी ले सकते हैं।10th pass Apply Here for Indian Railway Jobs

साउथ ईस्टर्न रेलवे ने 1928 पदों की वैकेंसी निकाली है। आवेदन भरने की अंतिम तारीख २ जनवरी रखी गई है। इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी और इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 10वीं की परीक्षा में 50 फ ीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफि केट भी होना चाहिए। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके लिए उन्हें तैयारी स्ट्रेटजी के तहत करनी होगी। आवेदन की लास्ट डेट मंगलवार तक रखी गई है।


यहां से करें आवेदन- इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक रेलवे की वेबसाइट ww.ser.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इतनी होनी चाहिए योग्यता- उम्मीदवारों का 10वीं की परीक्षा में 50 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

इस आधार पर होगा चयन- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क- इन पदों के लिए आवेदन कर नेवाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये चुकाना होगा. जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए यह मुफ्त है।
इतना मिलेगा वेतन- उम्मीदवार वेतन से जुड़ी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को देखें।