30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षाबंधन के लिए इंडो-वेस्टर्न में ब्लिंग टॉप-स्कर्ट, इंडियन में साड़ी लुक

त्योहार के गर्ल्स की फैशनेबल दिखने की तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification

जबलपुर

image

Neha Sen

Aug 09, 2022

fashion trends in lehnga-chunni

fashion trends in lehnga-chunni


जबलपुर. कल रक्षाबंधन है। त्योहार को लेकर पूरी तैयारी भी हो चुकी है। राखियों से लेकर ड्रेसेज की खरीदारी भी हो गई है। ऐसे में अब सिटी गर्ल्स लुक कैरी करने पर फोकस कर रही हैं। इसके लिए जहां इंडो वेस्टर्न लुक पर फोकस किया जा रहा है, वहीं प्योर इंडियन लुक में साड़ी लुक पर गर्ल्स सेंटर ऑफ अट्रैक्शन दिखेंगी।

साड़ी होगी मोस्ट फेवरिटइन दिनों गर्ल्स में साड़ी कैरी करने का ट्रेंड देखा जा रहा है। आम मौकों पर जहां वे वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आती हैं, वहीं फेस्टिवल सीजन में वे साड़ी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन दिखना चाहती हैं। इसके साथ सिल्क साड़ी, प्लेन जॉर्जट, बाघ प्रिंट, चंदेरी और नेट की साडी़ज से रक्षाबंधन में ट्रेडिशनल लुक मिलेगा।

गाउन और मैक्सी ड्रेसगाउन फैशन में इन है। वहीं मैक्सी ड्रेस की डिमांड भी फेस्टिवल सीजन के दौरान बढ़ जाती है। इसमें प्लीटेट स्कर्ट के साथ शॉर्ट स्लीव टॉप, फ्लोर टच अनारकली गाउन, फ्रंट कट लॉन्ग कुर्ता, साइड कट डोरी गाउन के साथ शरारा, गरारा सूट रक्षाबंधन में यूनीक लुक देने के लिए सिटी गर्ल्स द्वारा पसंद किए जा रहे हैं।

ज्वैलरी में हैवी झुमकाट्रेडिशनल वियर में ज्वैलरी में खास हो जाती है। ऐसे में सिम्पल मेकअप लुक के साथ हैवी झुमका लुक को गॉर्जियस बना सकता है। ऑक्सीडाइज ज्वैलरी के साथ कलरफुल पेपरमैशी ज्वैलरी सिटी गर्ल्स इस रक्षाबंधन पर कैरी करने वाली हैं।

ये भी कर सकती हैं ट्राई- स्लीवलेस टॉप और स्कर्ट

- नेट लहंगा- नेट साड़ी

- शरारा सूट- लॉन्ग फ्रॉक सूट