16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News : अजब MP में गजब का कारनामा, एडमिट कार्ड जारी कर पेपर लेना भूल गई यूनिवर्सिटी

Jabalpur News : जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स एग्जाम देने पहुंचे तो वहां एग्जाम ही नहीं हुए।जबकि एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए थे। जिससे नाराज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि अब यूनिवर्सिटी की तरफ से नया टाइम टेबल जारी किया है।

2 min read
Google source verification
rdvv_exam_cancel.jpg

मध्यप्रदेश से अजब-गजब मामला सामने आया है। आपने स्टूडेंट्स को एग्जाम की डेट भूलना सुना होगा, लेकिन जब यूनिवर्सिटी ही एग्जाम लेना भूल जाए तब?जी हां, आपको सुनकर अजीब लगेगा लेकिन ये हकीकत है। मामला जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय(RDVV) का है जहां कॉलेज प्रशासन ने टाइम टेबल जारी कर दिया और एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया था।लेकिन जब स्टूडेंट्स एग्जाम देने पहुंचे तो वहां एग्जाम की कोई तैयारी नहीं दिखी।


यूनिवर्सिटी प्रशासन ने टाइम टेबल जारी किया था।जिसमें 5 मार्च को एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर का कम्प्यूटर ऑर्गनाइजेशन एंड असेंबली लैंग्वेज का एग्जाम था। स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड भी दे दिए गए थे। लेकिन जब स्टूडेंट्स मंगलवार की सुबह यूनिवर्सिटी एग्जाम देने पहुंचे तो पता चला कि वहां एग्जाम को लेकर कोई तैयारी ही नहीं है।

ये भी खबर पढ़ें - MP News : रतलामी सेव के बाद अब इस लहसुन को भी मिला जीआई टैग, जानें क्या है इसके फायदे


रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विरोध के बाद नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि पेपर में कुछ समस्या थी जिस वजह से डेट आगे बढ़ानी पड़ी।एग्जाम को लेकर बड़ी लापारवाही बरती गई है। जिसको लेकर जांच कमेटी गठित की गई है।इसी को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। अब एग्जाम 7 मार्च से लेकर 15 मार्च तक होंगे।


एनएसयूआई ने इस मामले पर आंखों में पट्टी बांधकर विरोध किया। इस मामले पर एनएसयूआई का कहना था कि जो गलती स्कूल द्वारा नहीं की जा सकती वो इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी ने कैसे कर दी।