
मध्यप्रदेश से अजब-गजब मामला सामने आया है। आपने स्टूडेंट्स को एग्जाम की डेट भूलना सुना होगा, लेकिन जब यूनिवर्सिटी ही एग्जाम लेना भूल जाए तब?जी हां, आपको सुनकर अजीब लगेगा लेकिन ये हकीकत है। मामला जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय(RDVV) का है जहां कॉलेज प्रशासन ने टाइम टेबल जारी कर दिया और एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया था।लेकिन जब स्टूडेंट्स एग्जाम देने पहुंचे तो वहां एग्जाम की कोई तैयारी नहीं दिखी।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने टाइम टेबल जारी किया था।जिसमें 5 मार्च को एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर का कम्प्यूटर ऑर्गनाइजेशन एंड असेंबली लैंग्वेज का एग्जाम था। स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड भी दे दिए गए थे। लेकिन जब स्टूडेंट्स मंगलवार की सुबह यूनिवर्सिटी एग्जाम देने पहुंचे तो पता चला कि वहां एग्जाम को लेकर कोई तैयारी ही नहीं है।
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विरोध के बाद नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि पेपर में कुछ समस्या थी जिस वजह से डेट आगे बढ़ानी पड़ी।एग्जाम को लेकर बड़ी लापारवाही बरती गई है। जिसको लेकर जांच कमेटी गठित की गई है।इसी को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। अब एग्जाम 7 मार्च से लेकर 15 मार्च तक होंगे।
एनएसयूआई ने इस मामले पर आंखों में पट्टी बांधकर विरोध किया। इस मामले पर एनएसयूआई का कहना था कि जो गलती स्कूल द्वारा नहीं की जा सकती वो इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी ने कैसे कर दी।
Published on:
06 Mar 2024 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
