
Jabalpur. There should not be any delay in the registration of wheat procurement. If the server is down, get the work done in the morning and at night. Collector Dr. Ilaiyaraaja T gave these instructions in the meeting of the District Procurement Committee.
जबलपुर. गेहूं खरीदी के पंजीयन में देरी नहीं होनी चाहिए। यदि सर्वर डाउन चल रहा, तो सुबह और रात में काम कराएं। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिला उपार्जन समिति की बैठक में दिए। जिले में अभी तक करीब 9 हजार 70 किसानों के पंजीयन हुए हैं। कलेक्टर कक्ष में गुरुवार को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि पंजीयन र्में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। कोई समिति यदि गड़बड़ी करती है, तो उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन पांच फ रवरी से पांच मार्च तक किया जा रहा है। बैठक में जिले में विगत वर्ष में हुए पंजीयन की तुलना में आज तक के पंजीयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए पंजीयन कार्य तेजी से कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर राजेश बाथम को वेयर हाउस संचालकों की बैठक और जिला आपूर्ति नियंत्रक को सडक़ों में रहने वाले बेसहारा लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला,जीएमसीसीबी, मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे।
गेहूं खरीदी के लिए ज्यादा पंजीयन
जिले में गेहूं खरीदी के लिए सभी तहसीलों के करीब नौ हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। चना के लिए तकरीबन एक हजार किसान पंजीयन करवा चुके हैं। मसूर के लिए 128, सरसों के लिए अभी तक लगभग 46 किसान पंजीकृत हो चुके हैं। करीब सात हजार किसानों ने खरीदी केंद्र, एक हजार 935 ने कियोस्क, सुविधा केंद्र आदि जगह, तो 124 किसान ऐसे हैं, जिन्होंने मोबाइल ऐप के जरिए पंजीयन कराया है
Updated on:
18 Feb 2022 12:18 pm
Published on:
18 Feb 2022 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
