1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी अभी : बाइक से आए बदमाशों ने गार्ड्स पर दागीं गोलियां, लूट ले गए 40 लाख रुपए

दिनदहाड़े ATM कैश वैन को बदमाशों ने लूटा..दो सुरक्षा गार्ड्स को मारी गोली, एक की मौत...

2 min read
Google source verification
jabalpur.jpg

जबलपुर. जबलपुर शहर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया और 40 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना शहर के गोरा बाजार क्षेत्र की है जहां तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम के पास की है जहां बदमाशों ने एटीएम में कैश जमा करने आई वैन को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने कैश वैन के तीन गार्ड्स पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और पैसों से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गए।

दिनदहाड़े करीब 3 बजे 40 लाख की लूट
घटना दोपहर करीब तीन बजे की है जब एटीएम कैश वैन तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश डालने के लिए पहुंची थी। बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे और जैसे ही कैश वैन से पैसों से भरा बॉक्स लेकर गार्ड्स एटीएम की तरफ बढ़े तभी बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। सरेराह बीच बाजार गोलियों की गूंज से लोग दहल उठे। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले कैश वैन के तीनों गार्ड्स को बदमाशों ने गोलियां मार दीं और पैसों से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गए। बॉक्स में करीब 40 लाख रुपए थे जो एटीएम में डाले जाने थे।

यह भी पढ़ें- प्रपोज डे पर प्रेमी से मिलने पहुंची बिटिया, पीछे से पहुंच गए पापा, कर दी जमकर पिटाई

एक गार्ड की मौत, बदमाश फरार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों गार्ड्स को अस्पताल पहुंचाया। जिनमें से एक गार्ड की मौत हो गई जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बदमाश बाइक से आए थे। बताया ये भी जा रहा है कि जहां पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम है वहां पर एक दीवार है और इसी दीवार की आड़ लेकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और गोलियां चलने से लोग दहशत में आ गए।

देखें वीडियो-