12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां मिलती है सबसे सस्ती सब्जी, बीस रुपए में भर जाता है झोला

धनिया, मिर्ची, लहसुन और टमाटर के रेट

2 min read
Google source verification
sabji mandi news seoni

किसानों की धनिया 20, बाजार में 100 रुपए किलो

जबलपुर. सब्जियों की अच्छी पैदावार से कुछ सब्जियों के थोक भाव नीचे आ गए हैं। बाजार में टमाटर, भिंडी, मिर्ची, भटा के अलावा प्याज और लहसुन के भाव दूसरी सब्जियों के मुकाबले कम हैं। इससे आमजन को तो बहुत राहत है पर किसानों को नुकसान हो रहा है। ज्यादा पैदावार के कारण मंडी में माल कम मात्रा में बाजार में जा रहा है। एेसे में व्यापारियों की मुसीबत बढ़ गई है। एक तो उनकी पूंजी फंस रही है, ऊपर से सब्जी के जल्दी खराब होने की आशंका भी बनी रहती है।


थोक बाजार में कुछ सब्जियों के दामों में गिरावट आ रही है। विजय नगर में संभाग की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में किसान माल जा रहे हैं, लेकिन उपज ज्यादा होने के कारण उन्हें अपेक्षा से बहुत कम दाम मिल रहा है। थोक बाजार में टमाटर २ से ४ रुपए किलो बिक रहा है। भटा ७ से ८ रुपए, मिर्ची १० से १५, भिंडी ४ से १०, लहसुन १२ से २० और प्याज १० से १२ रुपए किलो बिक रहा है। हालांकि शहर में फुटकर बाजार में ग्राहकों को उतना फायदा नहीं हो रहा है।


मालवा क्षेत्र में लहसुन की थोक में कीमत १ से २ रुपए किलो पहुंच गई है। एेसी स्थिति जबलपुर में नहीं है, लेकिन जिस तरह से आवक बढ़ी है, उससे कीमत में और गिरावट आ सकती है। टमाटर उत्पादक बेडीलाल पटेल ने बताया कि कुछ दिन तक रेट ठीक रहा अब फिर से २ से ३ रुपए आ गया है। हमें लागत निकालनी मुश्किल हो रही है। मिर्ची किसान श्याम कुशवाहा ने बताया कि फसल अच्छी हुई पर कीमत कम मिल रही है। मंडी तक मिर्ची लाना महंगा पड़ रहा है।


आसपास भी बने फॉर्म
कृषि से जुडे़ जानकारों ने बताया कि सिवनी और मंडला के अलावा आसपास के कुछ जिलो मेे हरी मिर्च, लहसुन एवं शिमला के अलावा कुछ सब्जियों के बडे़ फॉर्म स्थापित हुए हैं। इनमें बड़ी मात्रा में उपज निकल रही है। इस कारण भी स्थानीय बाजार में कीमतें नीचे आई हैं। थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ सब्जियों के दामों में कमी आई है। उन्होंने बताया कि लहसुन मालवा क्षेत्र एवं मिर्ची रायपुर और उत्तर प्रदेश से आ रही है। इनकी आवक ज्यादा होने से दाम नीचे हुए हैं।

एेसे हैं भाव
सब्जी थोक फुटकर
मिर्ची १०-१५ २०-२५
भिंडी ०४-०८ १०-२०
प्याज ०७-०८ १०-१५
लहसुन १३-२० २०-४०
भटा ०७-०८ १०-१२