
,
जबलपुर. पीएसएम में जोन स्तरीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 6 जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें उन्होंने विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी के लिए मॉडल्स प्रस्तुत किए। इसमें बालाघाट से 18 मॉडल्स, छिंदवाड़ा से 2 मॉडल्स, जबलपुर से 18 मॉडल्स, नरसिंहपुर से 11 मॉडल्स, सिवनी से 28 मॉडल्स शामिल किए गए। विज्ञान संगोष्ठी में बालाघाट से 2, छिंदवाड़ा से 1, जबलपुर से 2, सिवनी से 2 प्रतिभागी शामिल हुए। इसी कड़ी में विज्ञान प्रतियोगिता में मात्र बालाघाट और नरसिंहपुर की सहभागिता रही। पर्यावरणीय एकल गीत प्रतियोगिता में बालाघाट से 3, छिंदवाड़ा से 1, डिंडोरी से 2, जबलपुर से 2, नरसिंहपुर से 1, सिवनी से 2 प्रतिभागियों ने एकल गीत गाए। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, सिवनी से 2-2 एवं नरसिंहपुर से 1 प्रतिभागी की सहभागिता रही। मुख्य अतिथि जबलपुर संभाग कमिश्नर अरविंद यादव थे। अध्यक्षता संयुक्त लोक शिक्षण जबलपुर संभाग जबलपुर एवं संस्था प्राचार्य डॉ. आरके स्वर्णकार ने की। मेला प्रभारी डॉ. ज्योति खरे, मेला समन्वयक डॉ. राम नरेश पटेल रहे।ये मॉडल्स रहे खास
- पानी की बचत मॉडल
- वाहन दुर्घटना से बचाव मॉडल
- मुर्गी पालनचयनित मॉडल्स हुए शामिल
जोन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कुल 106 प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 77 प्रतिभागियों के चयनित मॉडल्स प्रदर्शनी में शामिल किए गए। जजमेंट डॉ. संजय अवस्थी, पीडी मिश्रा, एसके शर्मा, शैलेश पाठक, विवेक जैन, जितेन्द्र वैद्य, ज्योति तारे, प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. रेणु श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में अक्षय तिवारी, डॉ. एएन माथुर, डॉ. रीना जैन, डॉ. एनके सोनकर आदि मौजूद थे।
Published on:
03 Aug 2022 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
