ऑनलाइन स्टोर में मिलने वाले वॉलीवुड कलेक्शन में सिटी गल्र्स और विमन के बीच दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्राची देसाई, कैटरीना, करीना, करिश्मा आदि के डिजाइनर आउटफिट्स ट्रेंड कर रहे हैं। इनमें से कुछ सेमी स्टिच तो कुछ रेडी टू वियर मिल रही हैं। कई साइट्स एेसी हैं जिनमें स्पेशल वॉलीवुड कलेक्शन के लहंगे, ब्लाउज, साड़ीज, गाउन और पार्टी वियर डिजाइनर ड्रेसेज मिलती हैं।