17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब शहर में वन क्लिक पर अवेलेबल सेलेब्स आउटफिट्स

ऑनलाइन स्टोर से डायरेक्ट मिल रहा सेलेब्रिटीज डिजाइन

less than 1 minute read
Google source verification

image

sudarshan@123 kumar

Jan 16, 2017

girl

girl

जबलपुर। शहर में अब दीपिका पादुकोण जैसा ड्रेस पहनना आसान हो चुका है। आलिया की ड्रेसेज भी पार्टीज की जान बन जाती है। कैटरीना की साड़ी के लिए अब किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं होती। इन वॉलीवुड डिजाइन पैटर्न के आउटफिट्स को देखने वाला हर व्यक्ति इनकी खरीदी का जरिया जरूर पूछता है। एेसे में शहर में भी अब सेलेब्रिटीज लुक के डेसेज मिलने की राह बेहद आसान हो चुकी है, जो कि वन क्लिक में मिल रही है।

ऑनलाइन स्टोर ने हर किसी तक अपनी पहुंच बना ली है। छोटी से लेकर बड़ी चीज के लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर ट्रस्ट करना पसंद कर रहे हैं। शानदार कलेक्शन और डिजाइनर आउटफिट्स के कारण ऑनलाइन शॉपिंग की संख्या में जहां बढ़त होती जा रही है, वहीं ऑनलाइन स्टोर के अवेलेबल सेग्मेंट में भी सेलेब्रिटीज डिजाइन मिल रहे हैं। श्वेता राठौर बताती हैं कि बॉलीवुड पैटर्न की डे्रसेस के लिए पहले मेट्रो सिटीज का रुख करना पड़ता था। इसके बाद भी प्रॉपर कलेक्शन नहीं मिल पाता था। अब वन क्लिक शॉपिंग के जरिए रीजनेबल प्राइज में परफेक्ट वॉलीवुड कलेक्शन मिल जाता है। उन्होंने इस वॉलीवुड कलेक्शन से दीपिका जैसा ब्लू गाउन कैरी किया था, जो दीपिका ने एक अवॉर्ड फंक्शन में पहना था।

दीपिका, आलिया हिट
ऑनलाइन स्टोर में मिलने वाले वॉलीवुड कलेक्शन में सिटी गल्र्स और विमन के बीच दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्राची देसाई, कैटरीना, करीना, करिश्मा आदि के डिजाइनर आउटफिट्स ट्रेंड कर रहे हैं। इनमें से कुछ सेमी स्टिच तो कुछ रेडी टू वियर मिल रही हैं। कई साइट्स एेसी हैं जिनमें स्पेशल वॉलीवुड कलेक्शन के लहंगे, ब्लाउज, साड़ीज, गाउन और पार्टी वियर डिजाइनर ड्रेसेज मिलती हैं।

ये भी पढ़ें

image