17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराए के घर से चल रहा था सेक्स रैकेट, होटल भेजी जाती थीं लड़कियां

देह व्यापार का पर्दाफाश...4 युवतियों सहित 10 गिरफ्तार...

2 min read
Google source verification
jbl.jpg

जबलपुर. जबलपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 4 युवतियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस सेक्स रैकेट को एक किराए के घर से चलाया जा रहा था और ग्राहक की डिमांड पर दलाल युवतियों को होटलों में भेजते थे। ये भी पता चला है कि दलाल ग्राहकों से मोटी रकम लेते थे और लड़कियों को एक हजार रुपए दिया जाता था।

सेक्स रैकेट पकड़ाया
जानकारी के मुताबिक जबलपुर की माढ़ोताल थाना पुलिस ने विजय नगर स्कीम नम्बर 41 के ईडब्ल्यूएस में किराए के क्वार्टर में चल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। सेक्स रैकेट को एक दंपत्ति व उसके गुर्गे चला रहे थे जो ग्राहकों की डिमांड पर मोटी रकम लेकर युवतियों को होटलों व अन्य स्थानों पर भेजते थे। पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और 4 युवतियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया। पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों ने अनैतिक गतिविधियों के लिए क्वार्टर को किराए पर लिया था। पुलिस को क्वार्टर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

यह भी पढ़ें- शादी के 16 दिन बाद बीजेपी नेता की बेटी की बेरहमी से हत्या, खून से लाल हुआ घर

अलग-अलग प्रदेशों की रहने वाली है युवतियां
पुलिस ने जिन चार युवतियों को पकड़ा है वो सभी अलग अलग प्रदेशों की रहने वाली है। युवतियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि पकड़े गए सभी 6 अन्य आरोपी उन्हें ग्राहकों के पास भेजते थे। इसके लिए कार का उपयोग किया जाता था। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार, एक दोपहिया और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस आरोपियों से उन होटलों व ग्राहकों का पता लगा रही है जिन्हें युवतियां सप्लाई की जाती थीं।

देखें वीडियो- बेटियों की लाश के साथ मां ने कुएं में गुजारी रात