26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

shivji के दीवाने हैं ये यंगस्टर्स, बाड़ी पर बनवाए ऐसे टेटू

एक्सेसरीज-टैटूज-डे्रसेस के साथ शिवरात्रि के लिए कर रहे स्पेशल प्लानिंग

2 min read
Google source verification
shivratri wallpaper: Made shiv tattoo on body

shivratri wallpaper: Made shiv tattoo on body

जबलपुर . भगवान भोलेनाथ यंगस्टर्स के बीच बेहद फेमस हैं। इसलिए उनकी हर एक्टिविटी में खासकर स्प्रिचुअल एक्टिविटीज महादेव पर ही आधारित होती हैं। चाहे बाइक या कार का फ्रंट डेकोरेशन हो या फिर कोई वियरेबल एक्सेसरीज। देवों के देव हर कहीं नजर आ जाते हैं। शिवरात्रि के पहले भी यंगस्टर्स का डेली रूटीन शिवमय हो गया है। शिवमंदिरों में स्पेशल इवेंट्स की बात हो या फिर उनके प्रति अपनी आस्था का अलग अंदाज में प्रदर्शन। यंगस्टर्स का एक अलग ही लुक इन दिनों नजर आ रहा है, जो जाहिर है शिवरात्रि के बाद तक दिखाई देगा। बहरहाल यंगस्टर्स के बीच कुछ खास चीजों का क्रेज है, जिनमें खास है टैटूज, एक्सेसरीज और फास्ट। ब्रेसलेट्स, पैंडेंट्स, की चेन्स, ङ्क्षरग और स्कार्फ स्प्रिचुअल लुक में आ गए हैं।

टैटूज में खास
हाथों पर बनाए जाने वाले भगवान शिव के टैटूज दोनों ही पैटर्न पर डिमांड किए जा रहे हैं। परमानेंट और टेम्परेरी। इसमें कलरिंग टैटू, ब्लैक/ब्लू की डिमांड ज्यादा है। इन टैटूज की डिजाइन में ओम, डमरू, त्रिशूल, नटराज, त्रिनेत्र, रुद्राक्ष और महादेव टैक्स्ट ज्यादा पसंद किया जा रहा है।


फास्टिंग की तैयारी
हिमांशु चौरसिया ने बताया कि महाशिवरात्रि के लिए बॉयज से ज्यादा गल्र्स डिवोटेड नजर आ रही हैं। वैसे भी सिटी गल्र्स के बीच सोमवार और भगवान शिव का व्रत रखना बहुत कॉमन है। लेकिन बात शिवरात्रि की करें तो इसके लिए बॉयज और गल्र्स दोनों ही खास व्रत रखेंगे। वहीं शिवालयों में जाकर रुद्राभिषेक में भी हिस्सा लेते हैं।


एक्सेसरीज और डेकोर
शॉप ओनर सुमित कहते हैं कि डेकोर और एक्सेसरीज में तो भगवान शिव को हर कहीं आसानी से देखा जा सकता है। बाइक/कार का फ्रंट डेकोर महादेव टैक्स्ट से सज रहा है। तो वहीं होम डेकोर में भी शिव जी के पोस्टर्स और मूर्तियां बेहद डिमांडेबल हैं। ब्रेसलेट्स, पैंडेंट्स, की चेन्स, ङ्क्षरग और स्कार्फ स्प्रिचुअल लुक में आ गए हैं।