18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटर हुआ खराब, बूंद-बूंद पानी को तरसे ग्रामीण

दो किलोमीटर दूर से पानी लाने विवस महिलाएं

2 min read
Google source verification
shortage of water

shortage of water

कटनी। ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत सिलौंड़ी में पंप की मोटर पिछले 4 दिनों से खराब पड़ी है। पंप न चलने से गांव में जलापूर्ति प्रभावित है। लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। लोगों को पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। लेकिन ग्राम पंचायत के सचिव-सरपंच इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।


नहीं मिल रहा है पानी
सिलौंडी ग्राम पंचायत का पंप अमेहटा रोड में स्थित है। पंप की मोटर बीते तीन दिन पहले जल गई हैं। पंप न चलने से कछियाना, झंडा चौक, सोनी मोहल्ला, बसोर मोहल्ला की पेयजलापूर्ति प्रभावित हुई है। यहां के करीब 300 से अधिक लोगों को नलों से पानी नहीं मिल रहा है।


थोड़ी बहुत पानी से चला रहे काम
ग्राम के अनुराग राय, संदीप राय, अभिषेक राय, अंकित जैन, सुमन गुरु ने बताया कि घरों में लगे नलों में पानी नहीं पहुंचने से लोगों को हैंडपंप और कुओं से थोड़ी बहुत पानी की व्यवस्था कर काम चलाना पड़ता है। वहीं गांव के शांतिदास बैरागी, शैंकी राय, आयुष राय, साहिल राय ने बताया कि बाकी जगह तो लोग हैंडपंप और कुएं के सहारे काम चला ही लेते हैं लेकिन हरिजन मोहल्ला में कोई भी हैंडपंप नहीं लगा है। वार्ड क्रमांक 6,7,9 और 13 व वंशकार मोहल्ला की महिलाओं को पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मोहल्ले की महिलाएं सुबह से दोपहर तक और फिर शाम को शासकीय कन्या शाला स्कूल के पास दो किलोमीटर चलकर पानी भरने आती हैं। आग बरसती धूप में महिलाओं को भारी दिक्कत होती है। पानी के चक्कर में अपना सारा कामकाज बंद कर हैंडपंप के पास कतार लगाकर पानी के लिए अपनी बारी का इंतजार करती हैं। इस संबंध में सिलौंडी सरपंच जगन्नाथ दाहिया का कहना है कि मोटर को बनवाया गया है। बिजली आपूर्ति में कमी के कारण टंकी में पानी नहीं पहुंच पाया है। जिससे टंकी खाली है। बंद पड़े नलों को जल्द ही चालू कराया जाएगा।