30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#SmartCity खूबसूरती पर किए करोड़ों खर्च, फुटपाथ पर फिर जमे अतिक्रमण

#SmartCity खूबसूरती पर किए करोड़ों खर्च, फुटपाथ पर फिर जमे अतिक्रमण  

less than 1 minute read
Google source verification
jabalpur Smart City

jabalpur Smart City

जबलपुर. स्मार्ट सिटी ने गोल बाजार में सड़क चौड़ीकरण के साथ फुटपाथ बनाया है। फुटपाथ का करीब 80 फीसदी कार्य हो चुका है। इसके लिए दर्जनों अतिक्रमण हटाए गए थे। लेकिन फिर ये अतिक्रमणकारी काबिज होना शुरू हो गए हैं। आलम यह है कि कहीं पर भोजनालय खुल गया है तो कहीं पर दुकानें सजा ली हैं। इस मनमानी की वजह से ये गोलबाजार की खूबसूरती पर दाग बन गए हैं।

फैलने लगी गंदगी
चाय-नाश्ते की दुकाकों सामने फुटपाथ पर ही ग्राहक बैठते हैं। इससे यहां गंदगी फैल रही है। इसके अलावा फुटपाथ पर पान, कपड़े व गमले बचने की दुकानें सज गई हैं। इससे लोगों को पैदल चलने की भी जगह नहीं रहती है। मजबूरन लोगों को सड़क पर चलना पड़ रहा है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

पौध रोपण हो रहा खराब
फुटपाथ किनारे लगाए गए पौधे अतिक्रमणकारियों के कारण खराब हो रहे हैं। फुटपाथ पर रोजाना ठेले उतारने-चढ़ाने की वजह से पेवर ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हर तरफ ठेले पर भोजनालय, चाय-पान, जूस सेंटर, मटके-गमले की दुकानें लग रही हैं। दुकानों के सामने वाहन पार्क होने से सड़क संकरी हो जाती है। इससे राहगीरों की परेशानी होती है।

भारी-भरकम बजट
गोल बाजार को सजाने-संवारने के लिए भारी-भरकम बजट बनाया गया था। यहां स्मार्ट सड़क, आकर्षक फुटपाथ सहित स्मार्ट एलईडी लाइट से लेकर हेरीटेज लाइट लगाई गईं हैं। इन निर्माण कार्यों पर स्मार्ट सिटी के तहत 32 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसके बाद भी अतिक्रमणों पर कंट्रोल नहीं किया जा सका।

गोलबाजार की सड़क पर फैले अतिक्रमण पर कुछ दिन पहले कार्रवाई की गई थी। दोबारा वहां अतिक्रमण काबिज हो गए हैं, तो इस मामले में कार्रवाई कराई जाएगी।
- सागर बोरकर, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी, नगर निगम