28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने भाई को आवाज लगाई दोस्तों को नागवार गुजरी, मार दिया चाकू

चाकू से हमला कर गम्भीर चोटे पहुंचाने वाले अज्ञात आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
हफ्ता देने से किया इनकार, व्यापारी पर हमला

software engineer injured after knife attack in jabalpur

जबलपुर। एक भाई को अपने भाई को आवाज लगाना इतना भारी पड़ गया कि उस पर चाकुओं से हमला कर दिया गया। यी नहीं जान से मारने तक की धमकी दे दी गई। घायल भाई अस्पताल में इलाज करा रहा है। वहीं आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को पीसी जैन की गली लार्डगंज में मारपीट होने एवं घायल स्वतंत्र कुमार जैन को उपचार के लिए जबलपुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। स्वतंत्र कुमार जैन उम्र 29 वर्ष ने पुलिस को बताया कि वह बैंगलोर में साफ्टवेयर इंजीनियर है। 14 नवम्बर कोरात 11 बजे वह अपने घर के नीचे खड़े होकर खोवा मंडी दुकान जाने के लिए अपने भाई निखिल का इंतजार कर रहा था। उसका भाई निखिल आया उसी समय उसके घर के बाई तरफ 3 लडक़े जो काफी समय से वहां शराब पी रहे थे उन्होंने उसके भाई निखिल को पीछे से आवाज लगा दी।े उन तीनों लडक़ों से कहा कि क्या बात है तो तीनों लडक़ों में से एक लडक़े ने पूछा यहां क्यों आये हो, तो उसने कहा कि निखिल मेरा भाई है। इतनी सी बात पर तीनो लडके उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे। एक ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर उस पर चाकू से हमला कर दोनों पैरो मे चोटें पहुचा दी। जब वह चिल्लाने लगा तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गए।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं विश्वसनीय मुखबिरों को लगाया गया। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर नितिन लालवानी उम्र 27 वर्ष निवासी बेलासिंह स्कूल के पास थाना मदन महल एवं अब्दुल इरफान उर्फ सानू उम्र 27 वर्ष निवासी मछरहाई लॉर्डगंज को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई। जिसमें घटना दिनांक को मछरहाई निवासी राहुल रजक के साथ मिलकर चाकू से हमला करना स्वीकार किए । घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुए फरार राहुल रजक की सरगर्मी से तलाश जारी है ।